` MP चौधरी ने जारी की 25 लाख की ग्रांट, कपूरथला रोड से खंभे हटने शुरू

MP चौधरी ने जारी की 25 लाख की ग्रांट, कपूरथला रोड से खंभे हटने शुरू

Grant issued By Ch.Santokh Singh For Kapurthala Road Jalandhar share via Whatsapp

पिछले तीन साल से अधर में अटका पड़ा है कपूरथला रोड़ का काम

बिजली मंत्री राणा के वायदे के बाद रिंकू ने शुरू करवाया काम


इंडिया  न्यूज सेंटर,जालंधरः
पिछले तीन साल से कपूरथला रोड भाजपा और कांग्रेस जमकर राजनीति खेल रही है। हर दल का नेता काम कराने के लिए क्रेडिट वार में लगा हुआ है। इन नेताओं को यह मालू म नही है कि इनको जनता ने ही चुनकर भेजा है। सड़क निर्माण के लिए पार्षद अब विधायक सुशील रिंकु ने इस सड़क पर धरना दिया था। सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी लेकिन सरकार फंड़ के अभाव में काम नही करवा सकी। खास बात यह भी रही कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस सड़क निर्माण के लिए सुशील रिंकु के साथ धरना भी दिया था। भाजपा के मेयर सुनील ज्योति ने केंद्र सरकार से इस सड़क के निर्माण के लिए फंड जारी करा कर वाहवाही लूटने में कोई कसर नही छोड़ी है। अब इस सड़क के निर्माण के लिए सबसे बड़ी बाधा बने थे सड़क बीच में लगे बिजली के पोल वह कैसे हड़े सियासत की भंवर में फंसी हुई है। पहले अकाली-भाजपा खुद इस पर सियासत करती रही अब कांग्रेस ने इस पर काम तो शुरू कर दिया है, लेकिन भाजपा के मेयर सुनील ज्योति और उनके कौंसलर को बुलाया तक नहीं। सुशील रिंकु ने सड़क पर लगे खंबे हटवाने के लिए सासंद का दरवाजा खटखटाया सासंद ने इनकी बात को तवाज्यों दी देगें भी क्यो नही सासंद भी तो कांग्रेस के है। आज सांसद संतोख चौधरी और विधायक सुशील रिंकू व राजिंदर बेरी ने एक कार्यक्रम का आयोजन कर यहां 25 लाख रुपए जारी करने की बात कही है। इस रकम से यहां बिजली के खंभे को शिफ्ट किया जाएगा। जो विकास काम में सबसे बड़ी बाधा बने हुए थे। कपूरथला रोड पर काम में बाधा बने बिजली के खंभे को हटाने के लिए इससे पहले विधायक सुशील रिंकू के साथ बिजली मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने घोषणा की थी। हालांकि उस वक्त दावा किया गया था कि 15 दिन में काम शुरू कर दिया जाएगा। लेकिन इसमें देरी हुई। अब विधायक सुशील रिंकू ने पार्टी के सांसद संतोख चौधरी से बिजली के खंभे हटाने के लिए एमपी फंड से 25 लाख रुपए जारी करवाया है। जिसे लेकर आज कपूरथला रोड पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अकाली-भाजपा राजनीति करती रही, हम काम करेंगे


विधायक सुशील रिंकू ने कहा कि उनके इलाके में यह समस्या तीन साल से है। जब वे कौंसलर थे, तब से इस समस्या को लेकर लड़ते आए हैं। लेकिन तब अकाली-भाजपा के विधायक राजनीति करते रहे। जिससे स्थानीय दुकानदारों और लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा। कांग्रेस सरकार बनते ही मैंने मंंत्री राणा को कपूरथला रोड का दौरा करवाया। उसके बाद सांसद संतोख चौधरी को यहां लेकर आया। अब उसका रिजल्ट दिख रहा है। बिजली के खंभे हटने शुरू हो गए हैं। इसके बाद रोड बनाने का काम शुरू होगा। सांसद चौधरी ने कहा कि वे अपने फंड से 25 लाख रुपए कपूरथला रोड के बिजली खंभे को हटाने के लिए जारी कर चुके हैं। काम भी आज शुरू हो गया है। इसके लिए विधायक सुशील रिंकू का अहम योगदान है। विधायक रिंकू लगातार कपूरथला रोड को कंपलीट करवाने के लिए लगे हैं। वहीं, विधायक राजिंदर बेरी ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ने जो वायदे किए थे, उसे निभा रही है। शहर में विकास काम शुरू है, कपूरथला रोड के लोगों की बड़ी समस्या हल हो गई है। इस मौके पर डीसी वरिंदर शर्मा समेत कपूरथला रोड के दुकानदार और आस-पास के इलाके के लोग मौजूद थे। 

Grant issued By Ch.Santokh Singh For Kapurthala Road Jalandhar

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post