इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: सोनम कपूर के जेनरेशन की एक्ट्रेसेस दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, कटरीना कैफ और अब उनसे काफी जूनियर आलिया भट्ट भी शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी हैं लेकिन सोनम को अभी तक शाहरुख के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका नहीं मिला है। इसे लेकर सोनम बेहद नाराज नजर आ रही हैं। आनंद राय से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि शाहरुख के अपोजिट अभी तक दूसरी एक्ट्रेस फिल्म के लिए फाइनल नहीं हुई हैं। सूत्र ने कहा सोनम, आनंद ए राय की फेवरेट एक्ट्रेस रही हैं और वह उन्हें अपनी अगली फिल्म में कास्ट करना चाह रहे हैं। फिल्म के एक रोल के लिए कटरीना कैफ को पहले ही साइन कर लिया गया है। दूसरी एक्ट्रेस को कास्ट करना अभी बाकी है। इस बीच सोनम ने शाहरुख को मैसेज कर कहा कि वह उनके साथ काम करने को लेकर इच्छुक हैं लेकिन शाहरुख की ओर से कोई पॉजिटिव रिस्पॉन्स सामने नहीं आया है। ऐसे में सोनम काफी नाराज नजर आ रही हैं।