इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: व्हाट्सएप ने फरवरी में घोषणा की थी कि कंपनी एंड्रॉयड 2.2 फ्रोयो और पुराने वर्जन, विंडोज फोन 7 और पुराने वर्जन व आईओएस 6 और पुराने स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम से अपना सपोर्ट बंद कर देगी। व्हाट्सएप के मुताबिक नए फीचर के लिए ये पुराने ओएस जरूरी तकनीक से लैस नहीं हैं। कंपनी ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि आने वाले समय में एप में नए फीचर के विस्तार के लिए हमें ज्यादा क्षमताओं की जरूरत है इसलिए अगर आपके पास 5 साल पहले खरीदा गया कोई फोन है तो आपको सावधान रहने की जरूरत है। आईफोन यूजर के लिए सिर्फ आईफोन 3जीएस पर व्हाट्सएप सपोर्ट नहीं करेगा क्योंकि इसमें आईओएस 7 अपडेट नहीं मिला था। अगर आप भी इन डिवाइस के यूजर हैं तो 2017 में भी व्हाट्सएप से जुड़े रहने के लिए 2016 के अंत तक नई एंड्रॉयड, आईफोन या विंडोज फोन ले लीजिए। व्हाट्सएप द्वारा लिया गया यह फैसला सही है क्योंकि व्हाट्सएप क्रॉस-प्लेटफॉर्म मैसेजिंग सर्विस है जिससे अलग-अलग ओएस वाले लोग चैट कर पाते हैं। पिछले कुछ समय में व्हाट्सएप में वीडियो कॉलिंग और वॉयस कॉलिंग जैसे फीचर आए हैं। बता दें कि वाट्सऐप ने ब्लैकबेरी ओएस, ब्लैकबेरी 10, नोकिया एस 40 और नोकिया सिंबिएन एस 60 पर 30 जून 2017 तक ऑपरेशन जारी रखने की छूट दी है।