` 10वीं-12वीं की परीक्षाओं के लिए लॉकडाउन के नियमों में छूट

10वीं-12वीं की परीक्षाओं के लिए लॉकडाउन के नियमों में छूट

Exemption in lockdown rules for 10th-12th examinations share via Whatsapp

Exemption in lockdown rules for 10th-12th examinations

न्यूज डेस्क:
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि गृह मंत्रालय ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए लॉकडाउन के नियमों में छूट दी है। अमित शाह ने ट्वीट किया कि बड़ी संख्या में छात्रों की शैक्षणिक हितों को ध्यान में रखते हुए, सामाजिक दूरी अपनाने, फेस मास्क पहनने आदि जैसी शर्तों के साथ कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के लिए लॉकडाउन के नियमों छूट देने का निर्णय लिया गया है।

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे अपने पत्र में, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के संचालन के लिए राज्य सरकारों और सीबीएसई से अनुरोध प्राप्त हुए हैं और गृह मंत्रालय में मामले की जांच की गई है। इसके बाद परीक्षा के लिए लॉकडाउन के नियमों में छूट देने का फैसला किया गया है। हालांकि किसी भी परीक्षा केंद्र को कंटेनमेंट जोन में अनुमति नहीं दी जाएगी। शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को अनिवार्य रूप से फेस मास्क पहनना होगा। इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। सामाजिक दूरी मानदंडों का पालन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभिन्न बोर्डों द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के मद्देनजर, परीक्षाओं का समय निर्धारित किया जाना चाहिए। छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा विशेष बसों की व्यवस्था की जा सकती है। कोरोना वायरस महामारी के चलते मार्च के महीने से ही देशभर के सभी स्कूल बंद हैं। संक्रमण के खतरे को देखते हुए कई राज्यों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं भी स्थगित कर दी थीं। वहीं लॉकडाउन के चलते स्कूल बंद होने की वजह से राज्यों के लिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराना संभव नहीं था।
सीबीएसई (CBSE)  ने बनाए ये नियम
1. सभी छात्रों को एक पारदर्शी बोतल में अपना खुद का हैंड सैनिटाइजर लेकर जाना होगा।
2. सभी छात्रों को मास्क या कपड़े से अपनी नाक व मुंह को ढकना होगा।
3. सभी छात्रों को फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा।
4. माता-पिता को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनका बच्चा बीमार नहीं हो।

Exemption in lockdown rules for 10th-12th examinations

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post