` 10,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 1 करोड़ मास्क, UN ने भारत भेजी बड़ी मदद

10,000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 1 करोड़ मास्क, UN ने भारत भेजी बड़ी मदद

10,000 oxygen concentrators and 1 crore masks, UN sent a big help to India share via Whatsapp

10,000 oxygen concentrators and 1 crore masks, UN sent a big help to India

न्यूज डेस्क, नई दिल्लीः भारत इन दिनों कोरोना महामारी के भयंकर प्रकोप से जूझ रहा है। यहां लगातार कोविड-19 के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, जिसके कारण देशभर के अस्पताल में मेडिकल ऑक्सीजन व अन्य जरूरी मेडिकल सामग्रियों की कमी होती जा रही है। हालांकि, कोरोना वायरस से जारी भारत की जंग में साथ देने के लिए कई देशों ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। कई देश और विदेशी एजेंसियां भारत को जरूरी मेडिकल सप्लाई भेज रही हैं। इसी कड़ी में संयुक्त राष्ट्र की कई एजेंसियों ने भी कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए भारत को करीब 10 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेजे हैं। इसके साथ ही करीब एक करोड़ मेडिकल मास्क भी भेजे हैं।  
प्रवक्ता का बयान

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बृहस्पतिवार को अपने बयान में कहा, ‘भारत में संयुक्त राष्ट्र का दल महामारी से निपटने के लिए राष्ट्रीय और स्थानीय दोनों सरकारों का सहयोग कर रहा है।’ उन्होंने कहा कि यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या निधि (यूएनएफपीए) ने करीब 10 हजार ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, एक करोड़ मेडिकल मास्क और 15 लाख से अधिक फेस शील्ड भारत को भेजे हैं। संयुक्त राष्ट्र के दल ने वेंटिलेटर और ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र भी खरीदे हैं।  

अन्य उपकरण भी भेजे

बता दें कि यूनिसेफ देश को कोरोना टीकों को रखने के लिए ‘कोल्ड चेन’ उपकरण भी उपलब्ध करा रहा है। दुजारिक ने बताया कि उनके सहायता दल ने देश को जांच मशीनें और पीपीई किट के साथ ही थर्मल स्कैनर भी भेजे हैं। यूनिसेफ और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) भारत में 1,75,000 से अधिक टीकाकरण केंद्रों की निगरानी करने में भी मदद कर रहा है।  गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के 46 प्रतिशत मामले भारत में हैं और पिछले हफ्ते इस महामारी से दुनियाभर में जान गंवाने वाले लोगों में 25 प्रतिशत लोगों की मौत भारत में हुई।

 

10,000 oxygen concentrators and 1 crore masks, UN sent a big help to India

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post