इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: दक्षिण भारत के कोल्लम रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई देने के बाद रेलवे ने अपने उस टास्क को पूरा कर लिया है जिसमें रेलवे ने कहा था कि साल 2016 के अंत तक देश 100 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। अब रेलवे का अगला लक्ष्य अगले साल के अंत तक देश के 400 स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सुविधा देने का है। इस मामले पर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि रेलवे ने मुंबई रेलवे स्टेशन से फ्री वाई-फाई सुविधा देने की शुरूआत की थी और कोल्लम में इस लक्ष्य को पूरा किया गया है। इस काम में रेलवे के साथ गूगल भी है। इस साल की शुरूआत में रेलवे ने मुंबई के सेंट्रल रेलवे स्टेशन से इस अभियान की शुरूआत की थी। देश के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन्स भुवनेश्वर, बेंगलुरू, हावड़ा, कानपुर, मथुरा, अलीगढ़, बरेली और वाराणसी जैसे स्टेशन पर फ्री इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि अगले साल रेलवे की योजना देश के 400 स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा देने की है। रेलवे ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हर रोज करीब 10 मिलियन लोग इन स्टेशनों से गुजरते हैं। अब से उनके पास इंटरनेट एक्सेस करने की भी सुविधा होगी। यूजर्स एचडी वीडियो देख और गेम खेल पाएंगे। गूगल के कनेक्टिविटी कंट्री हेड गुलजार आजाद ने बताया कि भारत में फ्री पब्लिक वाई-फाई सर्विस की शुरुआत कर कंपनी काफी खुश है। वहीं, लोग भी हाई-स्पीड और फ्री इंटरनेट सर्विस से काफी खुश हैं।