` 100 स्टेशनों का लक्ष्य पूरा, अब रेलवे 400 स्टेशन पर देगा मुफ्त वाईफाई
Latest News


100 स्टेशनों का लक्ष्य पूरा, अब रेलवे 400 स्टेशन पर देगा मुफ्त वाईफाई

Meet the goal of 100 stations, 400 railway station will now free WiFi share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: दक्षिण भारत के कोल्लम रेलवे स्टेशन पर फ्री वाई-फाई देने के बाद रेलवे ने अपने उस टास्क को पूरा कर लिया है जिसमें रेलवे ने कहा था कि साल 2016 के अंत तक देश 100 प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा दी जाएगी। अब रेलवे का अगला लक्ष्य अगले साल के अंत तक देश के 400 स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई सुविधा देने का है। इस मामले पर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि रेलवे ने मुंबई रेलवे स्टेशन से फ्री वाई-फाई सुविधा देने की शुरूआत की थी और कोल्लम में इस लक्ष्य को पूरा किया गया है। इस काम में रेलवे के साथ गूगल भी है। इस साल की शुरूआत में रेलवे ने मुंबई के सेंट्रल रेलवे स्टेशन से इस अभियान की शुरूआत की थी। देश के सबसे व्यस्ततम रेलवे स्टेशन्स भुवनेश्वर, बेंगलुरू, हावड़ा, कानपुर, मथुरा, अलीगढ़, बरेली और वाराणसी जैसे स्टेशन पर फ्री इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई। उन्होंने कहा कि अगले साल रेलवे की योजना देश के 400 स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा देने की है। रेलवे ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि हर रोज करीब 10 मिलियन लोग इन स्टेशनों से गुजरते हैं। अब से उनके पास इंटरनेट एक्सेस करने की भी सुविधा होगी। यूजर्स एचडी वीडियो देख और गेम खेल पाएंगे। गूगल के कनेक्टिविटी कंट्री हेड गुलजार आजाद ने बताया कि भारत में फ्री पब्लिक वाई-फाई सर्विस की शुरुआत कर कंपनी काफी खुश है। वहीं, लोग भी हाई-स्पीड और फ्री इंटरनेट सर्विस से काफी खुश हैं।

Meet the goal of 100 stations, 400 railway station will now free WiFi

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी