` 10 दिन में कोरोना ने छीन लीं 36 हजार से ज्यादा जिंदगी, हर घंटे जा रही 150 लोगों की जान
Latest News


10 दिन में कोरोना ने छीन लीं 36 हजार से ज्यादा जिंदगी, हर घंटे जा रही 150 लोगों की जान

In 10 days, Corona took away more than 36 thousand lives, 150 people died going every hour share via Whatsapp

In 10 days, Corona took away more than 36 thousand lives, 150 people died going every hour


न्यूज डेस्क, नई दिल्लीः देशभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण हाहाकार मचा हुआ है। यहां रोजाना कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़त दर्ज की जा रही है। इस बढ़त का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बृहस्पतिवार (6 मई) को भी लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या ने चार लाख के आंकड़े को पार कर लिया। साथ ही बीते 10 दिनों में इस बीमारी के कारण 36,110 लोगों की मौत हो गई। इस तरह देखें तो हर घंटे औसत रूप से 150 मरीजों की मौत हो रही है। 

देशभर से पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख 14 हजार 554 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि बुधवार (5 मई) को 4 लाख 12 हजार 784 नए मामले सामने आए थे। इन्हीं बीते 24 घंटों में 3 हजार 927 कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। 

बीते 10 दिनों में 30 हजार से ज्यादा हुईं मौतें

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 10 दिन से कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा रोज तीन हजार से ज्यादा आ रहा है। 10 दिन में कोरोना के कारण 36 हजार 110 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। इन आंकड़ों के मुताबिक देश में हर घंटे कोरोना से डेढ़ सौ मरीजों की मौत हो रही है। भारत में जितनी तेजी से मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है, वह एक दिन में किसी भी देश में आए मामलों में सबसे अधिक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार अमेरिका में पिछले 10 दिनों में कोरोना से 34 हजार 798 मौतें हुई हैं, जबकि ब्राजील में पिछले 10 दिन में ये आंकड़ा 32 हजार 692 रहा। इसी अवधि में मैक्सिको में सबसे अधिक 13 हजार 897 मौतें हुईं जबकि ब्रिटेन में 13 हजार 266 मौतें हुईं। 

13 प्रदेशों में रोजोना सौ के पार दर्ज हो रही मृतकों की संख्या

देश में 13 राज्य ऐसे हैं, जहां पिछले 24 घंटे के अंदर 100 से अधिक मौतें रिकॉर्ड की गई हैं। जनसंख्या की दृष्टि से 13 में से सबसे छोटे राज्य उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को 151 नई मौतें हुईं। महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण बढ़ता दिखाई दे रहा है। यहां पिछले एक दिन में कोरोना से 853 लोगों की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश, दिल्ली और कर्नाटक में मौत का ये आंकड़ा 300 से अधिक रहा जबकि छत्तीसगढ़ में कोरोना से होने वाली मौत की संख्या 200 के पार रही है। उत्तराखंड के अलावा तमिलनाडु, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, उत्तराखंड, झारखंड, गुजरात और पश्चिम बंगाल में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 100 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं।

महाराष्ट्र के बाद कर्नाटक  सबसे ज्यादा प्रभावित

बृहस्पतिवार का दिन लगातार 16 वां ऐसा दिन था, जब भारत ने तीन लाख से अधिक कोविड मामले दर्ज किए। महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों की संख्या में 5वें दिन उछाल देखा गया है।  महाराष्ट्र में कोरोना के 62,194 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र के बाद कोरोना से सबसे ज्यादा कर्नाटक प्रभावित दिख रहा है। कर्नाटक में 49,058 नए मामले सामने आए हैं। इसी तरह केरल (42,464), तमिलनाडु (24,898), पश्चिम बंगाल (18,431), ओडिशा (10,521), पंजाब (8,874), उत्तराखंड (8,517), असम (4,936), जम्मू-कश्मीर (4,926), हिमाचल प्रदेश (3,942), गोवा (3,869) और मेघालय ने पिछले 24 घंटों में 347 नए मामले सामने आए हैं।

 

In 10 days, Corona took away more than 36 thousand lives, 150 people died going every hour

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी