` 140 करोड़ का कालाधन 430 किलो सोने में खपाया

140 करोड़ का कालाधन 430 किलो सोने में खपाया

140 crore black money squandered in 430 kg of gold share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नोएडा: नोएडा में एसईजेड की श्रीलाल महल लिमिटेड कंपनी ने नोटबंदी के बाद 140 करोड़ रुपये के कालाधन को 430 किलो सोने में ऐडजस्ट कर लिया। जेवरात निर्यात के लिए मंगाए गए सोने को कंपनी ने अवैध तरीके से भारतीय बाजार में बेच दिया। नोटबंदी के बाद कालाधन को सफेद करने के इस सबसे बड़े खेल का पर्दाफाश डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) नोएडा की एक छापामारी के बाद हुआ है। जानकारी के अनुसार नोएडा में डीआरआई की टीम ने 22 और 23 दिसंबर को कंपनी के नोएडा और दिल्ली के कई ठिकानों पर छापेमारी कर 15 किलो सोने के आभूषण, 80 किलोग्राम चांदी की छड़ें और 2.60 करोड़ रुपये नकद जब्त किया। डीआरआई द्वारा बरामद नकदी में 2.48 करोड़ रुपये के एक हजार और पांच सौ के पुराने नोट हैं, जबकि 12 लाख रुपये 2000 और 500 के नए नोट में हैं। छापेमारी के बाद कंपनी के सभी निदेशक खुद को बीमार बता कर अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। नोएडा में डीआरआई पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। डीआरआई अधिकारी ने बताया कि नोएडा एसईजेड के फेज दो में श्रीलाल महल लिमिटेड कंपनी विदेश से शून्य एक्साइज पर सोना मंगाकर उसके गहने तैयार करती रही है। यहां तैयार सोने के जेवर जिसे सिर्फ निर्यात किए जा सकते थे। 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद कंपनी ने 430 किलोग्राम सोना मंगाया। जिसे निर्यात करने की बजाय भारत के घरेलू बाजार में बेच दिया। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत अनुमान के अनुसार 140 करोड़ रुपये है। डीआरआई को जानकारी मिली है कि जिस फर्म के जरिये एमएसटीसी से सोना खरीदा गया, उसी फर्म के माध्यम से श्रीलाल महल ने पुराने नोट के बदले भारतीय बाजार में सोना बेच दिया। डीआइआई अधिकारी अब जांच में जुटे हैं कि भारत में किन-किन लोगों को सोना बेचा गया है। हेराफेरी के बारे में केंद्र सरकार समेत आयकर विभाग व अन्य केंद्रीय एजेंसियों को जानकारी दे दी गई है।

140 crore black money squandered in 430 kg of gold

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post