` 15 वर्षीय किशोर ने दादी अम्मा उम्र की बुढ़िय़ा संग रचाई शादी

15 वर्षीय किशोर ने दादी अम्मा उम्र की बुढ़िय़ा संग रचाई शादी

15-year-old married grandmother Amma married with old age share via Whatsapp

इंडोनेशिया। एक ऐसी घटना जो आपने अपनी लाइफ में कभी देखी नहीं होगी। इंडोनेशिया में एक 15 वर्षीय किशोर ने 73 साल की बुढ़िया संग शादी रचाकर साहस भरा काम किया है। फिलहाल पंचायत इस शादी को अनुमति नहीं दे रही थी लेकिन जब दोनों ने सुसाइड करने की धमकी दी तो पंचायत ने भी हार मान ली और शादी की अनुमति दे दी। 15 साल के सलामत रियादी के मलेरिया हो गया तो कोई भी उसे संभालने वाला नहीं था। इस दौरान उसकी पड़ोसी महिला रोहाया बिनती मोहम्मद जकफर ने पूरी देखभाल की। इस बीच दोनों को आपस में प्यार हो गया। इंडोनेशिया में पुरुषों के लिए शादी की कानूनी उम्र 19 साल है लेकिन फिर भी सुमात्रा गांव के प्रशासन ने इन दोनों को शादी करने की मंजूरी दे दी। गांव के मुखिया सिक ऐनी ने बताया, 'सेलामत शादी के लिए बहुत छोटा है लेकिन इसके बावजूद हमने यह शादी होने दी क्योंकि दोनों ने ही सूइसाइड करने की धमकी दी थी। चूंकि लड़का अभी बालिग नहीं है इसलिए हमने यह शादी धूम-धड़ाके के साथ नहीं कराई। अधिकारी यह भी चाहते हैं कि अभी यह जोड़ा शारीरिक संबंध बनाने से बचे।'

15-year-old married grandmother Amma married with old age

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post