इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर: 16 अक्टूबर को होटल कंट्री इन में नेशनल नियोनाटोलॉजी वेलफेयर सोसाइटी व इंटेसिव केयर चैप्टर की तरफ से सालाना कांफ्रेंस करवाई जा रही है। इस कांफ्रेंस के चार सत्र होंगे। ये जानकारी जालंधर एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स की तरफ से दी गई। कांफ्रेंस में पूरे पंजाब से दो सौ प्रतिनिधिमंडल भाग लेंगे। डीएमसीएच लुधियाना व पीजीआई चंडीगढ़, दिल्ली के शिक्षक लेक्चर देंगे। इस अवसर पर आर्गेनाइजिंग चेयरपर्सन टीएस रंधावा, आर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी गुरदीप सिंह उपस्थित थे।