लॉस एंजलिस : मॉडल, एक्ट्रैस और डिजाइनर केली ब्रूक को तो आप जानते ही होंगे। 23 नवंबर, 1979 को इंग्लैंड के कैंट स्थित रॉचेस्टर में जन्मी ब्रुक ने 16 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी। मॉडलिंग के दौरान उन्होंने कई विज्ञापनों में काम किया। 1997 में वे एक पल्प वीडियो हेल्प द एजेड में नजर आईं। कैली ब्रुक ने फिल्मों में एक्टिंग की शुरुआत फिल्म सॉर्टेड में छोटा सा किरदार निभाकर की। लीड रोल में उनकी पहली फिल्म स्कूल फॉर सिडक्शन थी। कैली ब्रुक टीवी सीरियलों में भी काम कर चुकी हैं। रियलिटी स्टार केली ने कई अवॉड्र्स जीते हैं।