इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: लोकप्रिय धारावाहिक भाभी जी घर पर हैं के विभूति भाई 16 साल बाद एक बार फिर से बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे लेकिन यह जोड़ी इस बार छोटे पर्दे पर नजर आएगी। जी हां आसिफ शेख ने कहा, 16 साल बाद गोविंदा जी के साथ काम करने का अनुभव शानदार था। हमने इससे पहले ‘कुंवारा’ में साथ काम किया। यह डेविड धवन द्वारा निर्देशित थी। आसिफ शेख के अनुसार आज भी गोविंदा में पुराना उत्साह बरकरार है। गोविंदा ने सेट पर पहुंचकर पूरी टीम के साथ जमकर डांस किया। सच में यह पल काफी आनंददायक और मजेदार थे। जानकारी के अनुसार यह शूटिंग एंडटीवी पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक भाभी जी घर पर हैं के शनिवार स्पेशल एपिसोड हेतु की गई है। इसमें गोविंदा अपनी अगली फिल्म ‘आ गया हीरो’ का प्रचार करते हुए नजर आएंगे।