` 1600 अंक गिरने के बाद संभला बाजार, निफ्टी भी सुधरा

1600 अंक गिरने के बाद संभला बाजार, निफ्टी भी सुधरा

big damage in sensex share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: अमेरिकी चुनाव के संभावित नतीजों से आशंकित दुनियाभर के बाजारों में गिरावट के बाद आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत भी भारी गिरावट के साथ हुई। कारोबारी सत्र शुरू होने से पहले ही जहां प्री-ओपन में सेंसक्स 1300 अंक तक गिर चुका था वहीं निफ्टी भी 400 अंक नीचे था। बाजार खुलते ही यह गिरावट 1600 अंकों तक पहुंच गई। हालांकि कुछ ही देर में सेंसेक्स 800 अंक सुधरकर फिलहाल 26,977.49 पर कारोबार कर रहा है वहीं निफ्टी भी 300 अंक सुधरकर 8,335.50 पर कारोबार कर रहा है। यह गिरावट सीधे-सीधे एग्जिट पोल में हिलेरी क्लिंटन पर डोनाल्ड ट्रंप को मिली बढ़त का असर तो है ही, लेकिन सबसे बड़ा असर नरेंद्र मोदी सरकार के 500-1000 रु के नोट बंद करने के फैसले का है। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के शुरुआती रुझानों में डोनाल्ड ट्रंप के अच्छे प्रदर्शन के बीच येन, यूरो के मुकाबले डॉलर में गिरावट दर्ज की गई। सुबह  7.15 बजे निफ्टी फयूचर्स सिंगापुर एक्सचेंज पर 148 अंक यानी 1.72 फीसदी गिरावट के साथ ट्रेड करता देखा गया। शुरुआती कारोबार में 1.5 फीसदी चढऩे के बाद जापान का निक्केई 2.26 फीसदी गिर गया। इन दिनों शेयर बाजार क्लिंटन की ओर झुकते नतीजों से प्रोत्साहित महसूस करते देखे गए हैं क्योंकि उनकी जीत यह सुनिश्चित करेगी कि अमेरिका की वर्तमान समय की नीतियां नए प्रेजिडेंट के चुनाव के बाद भी जारी रहेंगी।

 

big damage in sensex

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post