जितेंद्र, पठानकोट : सैली रोड स्थित ट्रक यूनियन, एलआईसी कार्यालय के पास स्थित नवचेतन मल्टीस्पेशिएलटी अस्पताल लगातार नये आयाम स्थापित कर रहा है। अस्पताल की ओर से लगातार बेहतर सेवाएं दी जा रही हैं और सफलता के झंडे गाड़े जा रहे हैं। यह अस्पताल पूर्व विधायक मास्टर मोहन लाल के बेटे डा. पुनीत शर्मा व उनकी बहु डा प्रगति शर्मा चला रहे हैं। अपनी बेहतर सेवाओं व उपलब्धियों में एक नया अध्याय जोड़ते हुए अस्पताल की ओर से 18 महीने के बच्चे के दिमाग के ट्यूमर का सफल आपरेशन कर उसे नया जीवन दिया गया। इस संबंधी डा. पुनीत शर्मा ने बताया कि बीते दिनों अस्पताल में 18 महीने के बच्चे का केस आया जिसके दिमाग में ट्यूमर था। इसके लिए अस्पताल के डा वीएस नायडू, न्यूरोसर्जन एमएस, एमसीएच की ओर से देखा गया। इसके बाद पूरे केस को देखकर उनकी ओर से बच्चे का आपरेशन किया गया जिससे बच्चे के अभिभावकों में खुशी फैल गई। डा. पुनीत शर्मा ने कहा कि अस्पताल में डा साहिल दिमाग के दूसरे आपरेशन भी पूरी सफलता से कर रहे हैं। इस अवसर पर डा. यासिर बशीर, डा. वरूण शर्मा, डा. राकेश अरोड़ा, डा. रजनी, डा. दीपक शर्मा, डा. सुखप्रीत व डा. संजय शर्मा उपस्थित थे।