` 21 से 24 फरवरी तक होने वाले रोजगार मेले रोजगार के इच्छुक और रोजग़ार देने वालों के लिए एक सांझा मंच साबित होगा - डी.सी

21 से 24 फरवरी तक होने वाले रोजगार मेले रोजगार के इच्छुक और रोजग़ार देने वालों के लिए एक सांझा मंच साबित होगा - डी.सी

SAYS BOTH UNEMPLOYED YOUTH AND INDUSTRIALISTS WOULD BE IMMENSELY BENEFITTED FROM IT share via Whatsapp

JOB FAIR FROM FEBRUARY 21-24 WOULD PROVE TO BE ONE STOP PLATFORM FOR JOB SEEKERS AND JOB PROVIDERS- DC

 SAYS BOTH UNEMPLOYED YOUTH AND INDUSTRIALISTS WOULD BE IMMENSELY BENEFITTED FROM IT

 रोजगार मेला बेरोजगार नौजवान और औद्योगिक घरानों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
जालन्धर के डिप्टी कमिशनर  वरिन्दर कुमार शर्मा ने आज कहा कि 21 से 24 फरवरी तक लगने वाले रोजगार मेले जालन्धर के नौकरी चाहने वाले बेरोजगारों और रोजगार देने वाले औद्योगिक घरानों के लिए सांझा मंच साबित होगा।जिलाधीश ने कहा कि यह रोजगार मेले जो 21 से 24 फरवरी तक लगाए जा रहे हैं जिसका दोहरा फायदा होगा क्योंकि जहाँ एक तरफ यह बेरोजगार नौजवानों को रोजगार के नये साधन उपलब्ध करएगी और दूसरे तरफ यह औद्योगिक घरानों को तकनीकी कामगार उपलब्ध करवाएगा। उन्होने कहा कि इस सांझे मंच से जहाँ बेरोजग़ार नौजवान रजिस्टर हो कर अपने लिए रोजग़ार के नये शोक संवेदना तालाश कर सकते हैं वहां रोजग़ार देने वाले औद्योगिक घरानों को एक तैयार किया हुआ डाटा बैंक उपलब्ध होगा जिस से अपनी ज़रूरत अनुसार काम ले सकते हैं। उन्होने कहा कि इस रोजगार मेलो में अप्लाई करने के लिए यूनिवर्सिटी /कालेज /आई.टी.आई के पास हो नौजवानों साथ साथ आखिरी साल के विद्यार्थी भी इस रोजग़ार मेलो में सम्मलित कर सकते हैं। उन्होने कहा कि यह नौजवानों के लिए रोजग़ार हासिल करने का सुनेहरी अवसर  है। जिस के अंतर्गत 21 फरवरी को डी.ए.वी इंस्टिट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टे1नोलोजी कबीर नगर जालंधर में मेला शुरू होगा।उ0न्होने कहा कि तारीख़ 22 से 24 फरवरी प्रात:काल 9 बजे सी.टी ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट शाहपुर कैंपस में यह मेला करवाया जायेगा जिस में 18 से 28 साल के (लडक़े /लड़कियाँ) हिस्सा ले सकते हैं। उन्होने कहा कि इन रोजगार मेलों में नामी कंपनियाँ पहुँच रही हैं और इच्छुक उ6मीदवार जिला रोजगार और कारोबार 4यूरो में अपने विवरण नोट करवा दें जिससे उनके विवरण उपयुक्त कंपनी को इंटरव्यू /टैस्ट /प्लेसमेंट के लिए उपलब्ध करवाए जा सकें। साथ ही उन्होने कहा कि इस के इलावा उ6मीदवार और नियोजक पंजाब सरकार के स्टेट वैब पोर्टल www.ghargharrozgar.punjab.gov.in पर भी अपने आप को रजिस्टर करवा सकता है।

SAYS BOTH UNEMPLOYED YOUTH AND INDUSTRIALISTS WOULD BE IMMENSELY BENEFITTED FROM IT

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post