` 22 साल के युवक ने किया मोदी की एप हैक करने का दावा

22 साल के युवक ने किया मोदी की एप हैक करने का दावा

22 years old boy claim to hack the modi app share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई : यहां के 22 साल के एक युवक ने पीएम नरेंद्र मोदी के एप को हैक करने का दावा किया है। इस युवक का नाम है जावेद खत्री। खत्री कहता है उसका इरादा किसी को कोई नुकसान पहुंचाना नहीं बल्कि सुरक्षा खामियों को उजागर करना है। मोबाइल एप डेवलपर जावेद खत्री ने दावा किया कि उसने पीएम मोदी के एप को हैक किया था और वह यूजर्स के निजी डाटा तक पहुंच बना सकता था। निजी डाटा में ईमेल आईडी और यहां तक कि केंद्रीय मंत्रियों के मोबाइल नंबर भी शामिल हैं। उसने कहा कि इस कवायद का मकसद केवल सत्तर लाख से यूजर्स के डाटा से जुड़े जोखिम के प्रति ध्यान खींचना था। इस युवा हैकर ने एक वेबसाइट पर बताया, यह भारी सुरक्षा खामी है जिसे मैं बताना चाहता हूं। यदि इन खामियों पर ध्यान नहीं दिया गया तो इन सत्तर लाख यूजर्स की निजता दांव पर है। हालांकि जिस वेबसाइट पर ये खबर सुबह प्रकाशित हुई लेकिन बाद में उसे दो घंटे बाद हटा लिया गया, बाद में इस संबंध में स्पष्टीकरण पोस्ट किया गया। भाजपा के सूचना एवं तकनीकी के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय के मुताबिक इस एप में कोई निजी या संवेदनशील डाटा नहीं है।

22 years old boy claim to hack the modi app

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post