इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: बॉलीवुड में इन दिनों जिस तरह से शादियों का मौसम आया है वैसे ही रिश्तों में अलगाव भी जोरों पर हैं। अब बॉलीवुड सिंगर-एक्टर हिमेश रेशमिया का अपनी पत्नी कोमल से तलाक होने जा रहा हैं। दोनों ने आम सहमति से मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है। हिमेश रेशमिया की 21 साल की उम्र में कोमल से शादी हुई थी और दोनों का स्वयं नाम का एक बेटा भी है। बताया जा रहा है कि हिमेश की टेलीविजन एक्ट्रेस सोनिया कपूर से बढ़ी नजदीकियों की वजह से ये अलगाव हो रहा है लेकिन हिमेश ने इसे आपसी सहमति बताया है। हिमेश ने बताया है कि कई बार रिश्तों में एक दूसरे को सम्मान देने की जरुरत होती है और इस कारण उन्होंने और कोमल ने ये फैसला किया है। आपको बता दें कि हिमेश रेशमिया और कोमल की शादी को 22 साल हो चुके हैं।