` 24 घंटे बारिश से भीगा त्रिपुरा, बाढ़ से 12 हजार लोग हुए बेघर

24 घंटे बारिश से भीगा त्रिपुरा, बाढ़ से 12 हजार लोग हुए बेघर

Tripura, 24 thousand rain, 12 thousand people homeless share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः त्रिपुरा में पिछले 24 घंटों से जारी तेज बारिश के कारण नदियां पूरे उफान पर हैं और इसकी वजह से राजधानी अगरतला के 2500 लोगों सहित विभिन्न हिस्सों में 12 हजार से अधिक लोग बेघर हो गए हैं। राज्य की अधिकतर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं और शहरी क्षेत्रों में  हुई भीषण बारिश ने निचले क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग-44 तथा अन्य मार्गों पर यातायात जाम की स्थिति पैदा हो गई है। वहीं सिपाहीजाला जिले में रूथखोला में बिजाय नदी में 65 वर्षीय एक महिला के बहने की सूचना मिली है। त्रिपुरा जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय आपदा संकट मोचन बल (एन.डी. आर.एफ.) और सिविल डिफैंस की टीमों को राहत एवं बचाव कार्यों में लगा दिया है। राज्य में खोवाई, कमालपुर, कुमारघाट, कैलाशाहर, धर्मनगर और बिशालगढ़ की नदियां खतरे के निशान से काफी ऊपर बह रही हैं जिस कारण नदियों के किनारे निचले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को कल शाम ही वहां से हटा दिया गया लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में जोरदार बारिश का पानी निचले क्षेत्रों में आने से स्थिति और विकराल हो गई है। मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने कल रात बाढ़ की स्थिति की समीक्षा की और आपदा प्रबंधन तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रशासन को प्रभावित लोगों तक हर संभव सहायता पहुंचाने के निर्देश भी दिए।

Tripura, 24 thousand rain, 12 thousand people homeless

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianews centre

Leave a comment






11

Latest post