जितेंद्र, पठानकोट: 28वीं पंजाब स्टेट रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप पटियाला में 1 से 4 दिसंबर तक करवाई गई। इस चैंपियनशिप में पठानकोट सब जूनियर फाइनल में पहुंच चुकी है जबकि जूनियर टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस संबंधी जानकारी देते हुए जिला स्केटिंग कोच भूपिंदर सिंह ने बताया कि जिले की जूनियर व सब जूनियर टीमें इस चैंपियनशिप में भाग ले रही हैं। सब जूनियर पठानकोट ने फिरोजपुर टीम को 6-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया और जिस प्रकार सब जूनियर टीम खेल रही हैै।