` 28 अगस्त को होगी नैनीताल मानसून मैराथन

28 अगस्त को होगी नैनीताल मानसून मैराथन

SPORTS share via Whatsapp
इंडिया न्यूज़ सेंटर, नैनीताल । देश में मैराथन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिष्ठित नम: नैनीताल माउंटेन मॉनसून मैराथन के सातवें सत्र का आयोजन 28 अगस्त को किया जाएगा। पिछले सत्रों की तरह इस बार भी भारतीय एथलीटों के साथ ही केन्या और इथोपिया जैसे देशों के एथलीट भी इस मैराथन में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता का आयोजन दो वर्गों में किया जाएगा। पहला वर्ग पुरुषों का होगा जिसमें 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इसमें पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वालों को क्रमश: 50 हजार, 25 हजार और 15 हजार रूपये की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। वहीं दूसरा वर्ग महिलाओं का होगा जिसमें 10 किलोमीटर मैराथन आयोजित होगी। इस वर्ग में पहले तीन स्थान पर रहने वाली प्रतियोगियों को 20 हजार, 10 हजार और सात हजार रूपये की राशि दी जाएगी। इस मैराथन की थीम मानसून सत्र में उत्तराखंड पर्यटन को बढ़ावा देने की होगी। उत्तराखंड ने हाल के दिनों में लंबी दूरी की दौड़ और पैदल चाल स्पर्धाओं में नई उम्मीद जगाई है। राज्य के चार एथलीटों ने रियो ओलंपिक में भी हिस्सा लिया जिसमें नितेन्द्र भसह रावत (42 किमी फुल मैराथन), गुरमीत भसह और मनीष रावत (20 किमी पैदल चाल) शामिल हैं। नम: रिजार्ट समूह के प्रबंध निदेशक मनीष कुमार ने कहा इस प्रतिष्ठित स्पर्धा के स्पॉन्सर के तौर पर जुडऩे से हम बहुत खुश हैं। इसमें स्थानीय धावकों को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर के धावकों के साथ दौडऩे का मौका मिलेगा। 21 किमी की दौड़ में चार किलोमीटर की दौड़ में ऊंचाई पर चढऩा होगा, तीन किमी सपाट जमीन और बाकी दूरी सपाट तथा पहाड़ से नीचे उतरना शामिल रहेगा। हमें अधिक से अधिक युवाओं के इस स्पर्धा में भाग लेने की उम्मीद है। ऐसी प्रतियोगिताओं से ही ओलंपिक का सपना पूरा होगा
SPORTS

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post