` 3 दिन में लगवाएं पक्के दांत

3 दिन में लगवाएं पक्के दांत

MEDICAL share via Whatsapp
अमिता शर्मा/विक्रम विक्की, जालंधर: 72 घंटे में पक्के दांत लगाकर 7 दिनों में खाना शुरू कर सकते हैं, यह कहना है हरप्रीत आई एंड डैंटल केयर सेंटर के डा. हरप्रीत सिंह का। उन्होंने बताया कि इमिडिएट लोडिंग डैंटल इंपलांट के जरिए मरीज 3 दिन में दांत लगवाकर चबाकर खाना खा सकते हैं। इससे पहले मरीज जो डैंटल इंपलांट लगवाता था उसमें 6 महीने बाद मरीज चबाकर खाना खा सकता था, लेकिन इस नई तकनीक में केवल 72 घंटे के अंदर खाना खा सकता है। विदेश से इलाज करवाने आए लोगों के लिए यह वरदान है। विदेशों में इमिडिएट लोडिंग डैंटल इंपलांट बहुत महंगा पड़ता है, जबकि जालंधर में यह इलाज बहुत कम प्राइज पर होता है। प्रैस कांफ्रेंस के दौरान डा. हरप्रीत एवं डा. नैंसी ने बताया कि इसमें मरीजों को किसी तरह की कोई परेशानी नही होती। इस पद्धति का बॉडी में भी कोई साइड इफेक्ट नही होता।
MEDICAL

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






Latest post