इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्लीः कभी रफ्तार के जादूगर रहा एक खिलाड़ी 3 साल से कोमा में है और अभी तक उसके इलाज में करीब 116 करोड़ रुपये का खर्च हो चुके हैं। हम बात कर रहे हैं 7 बार के वर्ल्ड रेसिंग चैंपियन माइकल शूमाकर की। द सन की खबर के मुताबिक शूमाकर के इलाज में प्रति सप्ताह करीब 96 लाख रुपये खर्च कर रहा है। उनका इलाज स्विट्जरलैंड के जेनेवा में चल रहा है. 15 डॉक्टरों और नर्स की टीम शूमाकर के इलाज में जुटी हुई है। हालांकि उनके मौजूदा हालत के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई है। गौरतलब है कि दिसंबर 2013 के अंत में फ्रांस की एल्प्स पर्वत श्रृंखला में स्कीइंग करते माइकल शूमाकर घायल हो गए थे। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वह कोमा में हैं। शूमाकर अपने 14 वर्षीय बेटे और दूसरे लोगों के साथ स्कीइंग कर रहे थे।