` 31 मार्च के बाद मामूली दर पर डेटा सर्विसेज देगा रिलायंस जियो
Latest News


31 मार्च के बाद मामूली दर पर डेटा सर्विसेज देगा रिलायंस जियो

After March 31 will RJio data services at nominal rate share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: रिलायंस जियो इन्फोकॉम के ग्राहकों के लिए फ्री डेटा सर्विसेज और वॉयस कॉल्स की सुविधा 31 मार्च तक के लिए है। उसके बाद भी उन्हें तीन महीनों तक फ्री वॉयस कॉल्स के साथ मामूली दरों पर डेटा सर्विसेज यूज करने का मौका मिल सकता है। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों और ऐनालिस्ट्स ने बताया कि जियो एक नए टैरिफ प्लान पर काम कर रहा है, जो 30 जून तक वैलिड होगा। इस प्लान के तहत पहले के फ्री ऑफर्स से उलट नए ऑफर में डेटा के लिए करीब 100 रुपये चार्ज किया जाएगा और वॉयस सर्विस फ्री होगी। जियो के फ्री वॉयस और डेटा ऑफर्स की वजह से चार महीनों में ही उसके 7.2 करोड़ सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं। पिछले सात 5 सितंबर को जियो की कमर्शल सर्विसेज की शुरुआत हुई थी। भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर और वोडाफोन इंडिया सहित टॉप टेलिकॉम कंपनियों को भी जियो के इस कदम के बाद डेटा और वॉयस रेट्स घटाने पड़े थे। यहां तक वे कुछ प्लांस के तहत फ्री वॉयस सर्विस दे रही हैं। जियो केवल 4जी सर्विसेज दे रही है और उसने दावा किया है कि उसकी किफायती सेवाओं के कारण लोग बड़ी संख्या में डेटा सर्विसेज का यूज करेंगे क्योंकि उसकी प्रॉडक्शन कॉस्ट उसकी प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले बेहद कम है। हालांकि जियो के 7.2 करोड़ सब्सक्राइबर्स में से ज्यादातर के लिए जियो पहला फोन कनेक्शन नहीं है और टेलिकॉम ऑपरेटर के सामने यह जोखिम है कि अगर उसने दरों में ज्यादा बढ़ोतरी की, तो लोग उसका साथ छोड़ सकते हैं। अमेरिकी ब्रोकरेज बर्नस्टीलन के सीनियर ऐनालिस्ट क्रिस लेन ने कहा, हमारा मानना है कि अगर फ्री ऑफर वापस ले लिया जाए तो कई लोग अपने प्राइमरी नंबर फिर यूज करना शुरू कर देंगे और जियो के हाथ से उसके आधे से ज्यादा सब्सक्राइबर्स निकल सकते हैं।

After March 31 will RJio data services at nominal rate

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी