` 31 मार्च से पहले खत्म हो सकते हैं जियो के फ्री ऑफर

31 मार्च से पहले खत्म हो सकते हैं जियो के फ्री ऑफर

Can be finished before March 31 of Jio Free Offers share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: भारती एयरटेल ने मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो को निर्धारित 90 दिन के बाद भी मुफ्त सेवाओं की पेशकश जारी रखने की अनुमति देने के ट्राई के निर्णय के खिलाफ दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) का दरवाजा खटखटाया है। कंपनी ने शुक्रवार को अपनी याचिका में ट्राई पर आरोप लगाया है कि नियामक उल्लंघन को लेकर ‘मूकदर्शक’ बना हुआ है। टीडीसैट के समक्ष 25 पन्नों की अपनी याचिका में एयरटेल ने ट्राई को यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है कि जियो 31 दिसंबर के बाद मुफ्त वॉयस और डाटा योजना उपलब्ध नहीं करा सके। एयरटेल ने आरोप लगाया है कि ट्राई के शुल्क आदेश का मार्च 2016 से लगातार उल्लंघन हो रहा है और इससे उसे नुकसान हो रहा है। उसके नेटवर्क पर असर पड़ रहा है क्योंकि जियो के मुफ्त कॉल के कारण कॉल की संख्या काफी बढ़ गयी है। याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होनी थी। जियो के वकील मौजूद थे। ट्राई ने कहा कि उसे निर्णय के लिए 10 दिन का समय चाहिए। टीडीसैट ने ट्राई को अगली सुनवाई के दिन इस बारे में अपना निर्णय लेकर आने को कहा। मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी 2017 को होगी।

Can be finished before March 31 of Jio Free Offers

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post