` 350वें प्रकाश पर्व पर गुरु के रंग में रंगा पटना शहर
Latest News


350वें प्रकाश पर्व पर गुरु के रंग में रंगा पटना शहर

350 th Festival of Lights master painted Patna share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,पटना साहिब: श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व के संबंध में पटना शहर पूरी तरह से गुरु के रंग में रंगा जा चुका है । यहां पहुंचने वाली संगत को सबसे पहले तख्त श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन करने होते हैं। श्रद्धालुओं की बड़ी गिनती को ध्यान में रखते हुए गांधी मैदान में मुख्य पंडाल का निर्माण किया गया है और उसी के साथ ही एक विशाल तम्बुओं का शहर भी बनाया गया है। इसका निर्माण इतने खूबसूरत ढंग से किया गया है कि यह हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है जिसे देख कर ऐसा प्रतीत होता है जैसे हकीकत में यही तख्त श्री हरिमंदिर साहिब हो। गांधी मैदान में तख्त श्री हरिमंदिर साहिब के निर्माण का करिश्मा कोलकाता से आई महान कारीगरों की एक विशेष टीम ने कर दिखाया। इन कारीगरों में 20 लोगों की टीम लकड़ी के काम में पिछले एक महीने से जुटी हुई है जबकि उसके साथ 10 कारीगर उसको अंतिम रूप दे रहे हैं। गुरुद्वारा साहिब का यह आकार 40 फुट ऊंचा और 30 फुट चौड़ा है। बुधवार शाम तक यह निर्माण पूरी तरह मुकम्मल हो गया था जिसके बाद इसको संगत के दर्शन के लिए खोल दिया गया।
पटना साहिब का माहौल इस तरह से गुरु के रंग में रंगा है कि जगह-जगह पर पंजाबी में लिखे बोर्ड लग रहे हैं, जो बोर्ड हिन्दी में लिखे हुए हैं उनको भी पंजाबी अंदाज में लिखा गया है। हिन्दी वाले बोर्डों में ‘गुरु के द्वार बिहार में जी आया नूं’ लिखा गया है जबकि पंजाबी के बोर्डों में ‘सिख संगत का स्वागत है’ और ‘350 साल गुरु दे नाल’ आदि शब्द लिखे हुए हैं। बिहार सरकार के जिन कर्मचारियों की ड्यूटी गुरुद्वारा साहिब में लगी है उन्होंने भी अपने सिरों पर पीले पटके बांधे हुए हैं। गुरु की संगत के मार्गदर्शन में ये कर्मचारी अहम भूमिका निभा रहे हैं।

350 th Festival of Lights master painted Patna

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी