` 50 लाख से ज्यादा बेनामी संपत्ति आई सामने तो खंगाले जाएंगे 10 साल पुराने मामले

50 लाख से ज्यादा बेनामी संपत्ति आई सामने तो खंगाले जाएंगे 10 साल पुराने मामले

If the property has more than 50 lakh anonymous 10-year-old case will be explored share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: अब आयकर अधिकारी दस साल तक पुराने कर के मामले खोल सकेंगे। वित्त विधेयक 2017 के दस्तावेज के अनुसार यदि छापेमारी मेंं 50 लाख रुपए से अधिक की अघोषित आय या संपत्ति का पता चलता है तो दस साल तक पुराने मामले खोले जा सकते हैं। अभी तक आयकर अधिकारियों को छह साल तक पुराने लेखे जोखे को खंगालने की अनुमति है। आयकर कानून में संशोधन एक अप्रैल, 2017 से प्रभाव में आएगा। इसका मतलब है कि आयकर अधिकारी 2007 तक के पुराने मामलों को खोल सकते हैं। इस संशोधन का मकसद ऐसे मामलों मेंं कर चोरी का पता लगाना है जिनमें छापेमारी या जब्ती की कार्रवाई के दौरान संपत्तियों में अघोषित निवेश के बारे में पुख्ता प्रमाण मिलते हैं। इसके तहत कर अधिकारियों को 10 आकलन वर्षों तक के लिए नोटिस जारी करने का अधिकार मिलेगा। अभी तक वह छह आकलन वर्षों के लिए नोटिस जारी कर सकते हैं। दस्तावेज में कहा गया है कि यदि एक अप्रैल 2017 को या उसके बाद धारा 132 के तहत छापेमारी की गई है तो धारा 153 ए का संशोधित प्रावधान लागू होगा। विदेशों में अघोषित संपत्ति के मामले में सरकार ने कर अधिकारियों को 16 साल तक पुराने मामले खोलने की अनुमति दी है।

If the property has more than 50 lakh anonymous 10-year-old case will be explored

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post