इंडिया न्यूज सेंटर, मुंबई: मिस्र की रहने वाली दुनिया की सबसे मोटी महिला इमान अहमद भारत में सर्जरी के लिए आने वाली हैं। बड़ी बात ये है कि मुंबई के चरनी रोड पर स्थित सैफी हॉस्पिटल ने उनकी सर्जरी के लिए स्पेशल वन बेड हॉस्पिटल बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसको बनाने में तकरीबन 2 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। आपको ये जाननें की उत्सुकता होगी कि इमान के लिए खास बनने वाले इस अस्पताल में आखिर नया क्या होगा तो बता दें कि इस वन बेड हॉस्पिटल में सुविधाएं वही होंगी जो एक बड़े अस्पताल में होती हैं। ये 3 हजार वर्ग फीट में फैला होगा। इसमें एक ऑपरेशन थिअटर, एक आईसीयू, डॉक्टर के लिए एक रूम, तीमारदार के लिए एक कमरा, दो रेस्टरूम और ग्राउंड फ्लोर पर एक विडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम बनाया जायेगा। जो कंस्ट्रक्शन कंपनी ये बिल्डिंग तैयार कर रही है उसने जनवरी के आखिर तक काम पूरा करने का आश्वासन दिया है। साइट मैनेजर हरदीप सिंह ने बताया कि 70 प्रतिशन निर्माण हो चुका है बाकी काम 10 दिनों में पूरा हो जाएगा। स्पेशल यूनिट में हर चीज इमान के वजन को ध्यान में रखकर डिजाइन की जा रही है। जैसे 7 फीट चौड़े दरवाजे के साथ 7 फीट चौड़ा बेड होगा। डॉक्टर मुफजल लकड़वाला, एक कार्डियॉलजिस्ट, कार्डिएक सर्जन, चेस्ट फिजिशन सहित डॉक्टरों की एक पूरी टीम इमान का ऑपरेशन करेगी। डॉक्टर लकड़वाला ने इमान अहमद के भारत आने की तारीख तो नहीं बताई लेकिन उन्होंने कहा कि उनके ऑपरेशन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इमान की सर्जरी के लिए पैसे नहीं लगेंगे। इमान कम से कम छह महीने भारत में ही रहेंगी।