` 6 जून को नहीं मिलेंगी लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं

6 जून को नहीं मिलेंगी लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं

People will not get health services on June 6 share via Whatsapp

-इंडियन मैडीकल एसोसिएशन ने केवल एमरजैंसी सेवाएं ही चलती रखने का फैसला
इंडिया न्यूज सेंटर, होशियारपुरः

इंडियन मैडीकल एसोसिएशन ने 6 जून को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने की घोषणा की है। इस हड़ताल के कारण देशभर के करीब 2.50 लाख डाक्टर स्वास्थ्य सेवाएं ठप्प रखेंगे। प्राइवेट डाक्टरों के अलावा सरकारी क्षेत्र के तमाम डाक्टर भी इस हड़ताल में हिस्सा ले रहे हैं। हड़ताल के दौरान केवल सरकारी अस्पतालों में एमरजैंसी सेवाएं उपलब्ध होंगी। पत्रकार सम्मेलन के दौरान जानकारी देते हुए आईएमए पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजिंद्र शर्मा व प्रदेश सहायक सचिव डा. केशव सूद ने बताया कि इस हड़ताल के अंतर्गत 6 जून को देश के विभिन्न राज्यों के डाक्टर ‘दिल्ली चलो कार्यक्र म’ के तहत राजघाट पर एकत्रित होंगे जहां से एक रोष मार्च इंदिरा गांधी स्टेडियम में रोष रैली हेतु कूच करेगा। डा. राजिंद्र शर्मा ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकारें लगातार डाक्टरों की मांगों को नजरअंदाज कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हड़ताल का उद्देश्य डाक्टरों के विरुद्ध होने वाली हिंसा व डाक्टरी पेशे को अपराधीकरण से मुक्त करना है। इसी बीच आई.एम.ए. के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. कुलदीप सिंह, प्रदेश वित्त सचिव डा. नरेश सूद, जिला सचिव डा. राजेश मेहता व पूर्व जिला प्रधान डा. जगमोहन सिंह दर्दी ने बताया कि आई.एम.ए. पंजाब से 500 डाक्टरों का जत्था 6 जून की दिल्ली रैली में शामिल होगा।

People will not get health services on June 6

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post