` 8 जनसूचना अधिकारियों पर लगा 75,000 रुपये का जुर्माना

8 जनसूचना अधिकारियों पर लगा 75,000 रुपये का जुर्माना

rti share via Whatsapp

इंडिया न्यूज़ सेंटर, लखनऊ । सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 के तहत मांगी गई सूचना नहीं देने और शोकॉज नोटिस की अवेहलना करने पर राज्य सूचना आयुक्त ने आठ जनसूचना अधिकारियों को दंडित किया है। जहां सात सूचना अधिकारियों पर 10-10 हजार रुपये (कुल 70,000 रुपये) का जुर्माना लगाया है। वहीं मुजफ्फरनगर के जनसूचना अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी पर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इस तरह सभी आठ जनसूचना अधिकारियों पर कुल 75,000 रुपये का जुर्माना लगा है। दरअसल, राज्य सूचना आयुक्त हाफिज उस्मान ने सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की धारा 20 के तहत इन आठ अधिकारियों को शोकॉज नोटिस जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि वादी को 30 दिन के अंदर अनिवार्य तौर पर सूचना उपलब्ध कराएं। 30 दिन के अंदर सूचना देना नियम के तहत अनिवार्य है। अधिनियम की धारा 19 (7) के तहत आयोग का आदेश बाध्यकारी भी है। लेकिन इन अधिकारियों ने आदेश के बाद भी वादी को 30 दिन के अंदर न तो सूचना उपलब्ध कराई और न ही आयोग में उपस्थित हुए, जिस पर सूचना आयुक्त उस्मान ने आठ जन सूचना अधिकारियों को दोषी मानते हुए 75 हजार रुपये दंड लगाया गया है।

rti

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: India News Centre

Leave a comment






11

Latest post