` 8 सितंबर को लांच होगा इनसेट 3 डीआर

8 सितंबर को लांच होगा इनसेट 3 डीआर

esrow share via Whatsapp
इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो एक वेदर सैटेलाइट लांच करने जा रही है। 8 सितंबर को इसरो जीएसएलवी के जरिए इनसेट-3 डीआर लांच करेगी। इसे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से शाम 4 बजकर 10 मिनट पर छोड़ा जाएगा। भारत के जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लांच व्हिकल की ये दसवीं उड़ान होगी और इस उड़ान को जीएसएलवी-एफ05 नाम दिया गया है। इनसेट-3 डीआर एक अत्याधुनिक मौसम सैटेलाइट है, जिसमें बेहतरीन इमेजिंग सिस्टम और एटमॉस्फियर साउंडर लगाया गया है। यह पहले से ही मौजूद सैटेलाइटों के मुकाबले कई मामलों में एडवांस है। इनसेट-3 डीआर डेटा रिले ट्रांसपोडर और सर्च एंड रेस्क्यू ट्रांसपोडर से भी लैस है, जिसकी वजह से किसी आपदा के वक्त लोगों को ढूंढक़र बचाने में मदद मिलेगी। इनसेट-3 डीआर विदेशी एजेंसियों पर भारत के मौसम विभाग की निर्भरता काफी हद तक कम करेगा।
esrow

OJSS Best website company in jalandhar
Source: India News Centre

Leave a comment






Latest post