` 84 के दंगों से कांग्रेस का कोई सम्बन्ध नहीं, व्यक्तिगत रूप से कुछ लोगों के नाम सामने आएः कैप्टन अमरिन्दर सिंह

84 के दंगों से कांग्रेस का कोई सम्बन्ध नहीं, व्यक्तिगत रूप से कुछ लोगों के नाम सामने आएः कैप्टन अमरिन्दर सिंह

CONGRESS NOT CONNECTED WITH 1984 RIOTS, ONLY SOME INDIVIDUALS WERE NAMED, CAPT AMARINDER TELLS VIDHAN SABHA share via Whatsapp

CONGRESS NOT CONNECTED WITH 1984 RIOTS, ONLY SOME INDIVIDUALS WERE NAMED, CAPT AMARINDER TELLS VIDHAN SABHA

 
·    REACTS STRONGLY TO MAJITHIA’S STATEMENT ON ISSUE, SAYS THE SAD LEADER MUST HAVE BEEN IN PRAM TH
मजीठिया के बयान पर सख्त प्रतिक्रिया ज़ाहिर की

अकाली नेता तो तब बच्चा बग्घी में होता होगाः मुख्यमंत्री

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज फिर दोहराया कि 1984 के दंगों से कांग्रेस का कोई सम्बन्ध नहीं है और कुछ कांग्रेसी नेताओं का किसी भी तरह का शामिल होना सिर्फ व्यक्तिगत स्तर पर हो सकता है। इस मुद्दे पर अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के बयान पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब दंगे हुए थे तब पूर्व मंत्री तो तब ‘बच्चा बग्घी ’ में होता होगा और उसे इस मुद्दे संबंधी कुछ भी नहीं पता। सदन में मजीठिया ने 1984 के दंगों संबंधी हाल ही में राहुल गांधी के बयान का मामला उठाया तो कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सख्त लहजे में अकाली नेता को झूठ में न उलझने के लिए कहा। बाद में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि दंगों के समय तो मजीठिया बड़ी मुश्किल से आठ सालों का था और स्वाभाविक है कि वह तब बच्चा बग्घी में होता होगा। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि उसे इस मसले संबंधी क्या पता? उन्होंने इस संजीदा मसले पर सिखों की भावनाओं से खेलने पर अकालियों को लताड़ा। इससे पहले सदन में इस मुद्दे पर अपने स्टैंड को दोहराते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि वह यह घटना घटने के तुरंत बाद स्वयं कई कैंपों में गए और वहां के लोगों से मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि कैंप में उपस्थित लोगों ने कुछ कांग्रेसी नेताओं एच.के.एल. भगत, सज्जण कुमार, अर्जुन दास और धर्मदास शास्त्री के नाम लिए थे और इसके बाद उन्होंने इन नामों का लोगों के आगे खुलासा किया था। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा,‘‘मैं पिछले लगभग 34 सालों से इन लोगों का नाम ले रहा है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी जानकारी से बाहर नहीं बल्कि उन लोगों के नाम लिए हैं जिनका उनसे जि़क्र किया गया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि दंगे घटने के बाद वह प्रभावित इलाकों और कैंपों में गए जहां स्थिति बहुत खऱाब थी और सडक़ोंं पर बुरी हालत में पड़ी पीडि़तों की लाशें देखी जा सकती थी। संसदीय मामलों के मैंबर ब्रह्म मोहिंद्रा ने सदन की कार्यवाही में उन लोगों के नाम निकालने की मांग की जो सदन के विचार-विमर्श के दौरान उपस्थित नहीं थे। आम आदमी पार्टी के नेता एच.एस. फुलका ने इस पर ऐतराज़ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन लोगों के नाम निकालने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि पिछले 34 सालों से इन सदस्यों के नाम सार्वजनिक बहस में लिए जाते हैं और लोगों की नजऱों में यह पहले ही ज़ाहिर हो चुके हैं।

CONGRESS NOT CONNECTED WITH 1984 RIOTS, ONLY SOME INDIVIDUALS WERE NAMED, CAPT AMARINDER TELLS VIDHAN SABHA

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post