` BCCI ने डोपिंग के आरोप में भारतीय युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर लगाया बैन

BCCI ने डोपिंग के आरोप में भारतीय युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर लगाया बैन

BCCI bans young Indian cricketer prithvi shaw's for doping share via Whatsapp

BCCI bans young Indian  cricketer prithvi shaw's for doping



स्पोर्टस डेस्कः
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज के लिए बीसीसीआई से एक बूरी खबर आई है।  अपनी कप्तानी में भारतीय अंडर-19 टीम को विश्व चैंपियन बनाने वाले टीम इंडिया के उभरते सितारे पृथ्वी शॉ पर बीसीसीआई ने बैन लगा दिया। डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से उनपर यह कार्रवाई की गई है।  बीसीसीआई ने पृथ्वी शॉ पर 15 नवम्बर तक के लिए बैन लगाया है। शॉ पहले से ही चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। इसी वजह से उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया था। उक्त जानकारी बीसीसीआई ने जारी की गई एक प्रेस रीलिज में श्री शॉ ने इंदौर में 22 फरवरी 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के दौरान बीसीसीआई के डोपिंग रोधी परीक्षण कार्यक्रम में मूत्र का नमूना उपलब्ध कराया था। बाद में उनके नमूने का परीक्षण किया गया और पाया गया कि इसमें टेरबुटालीन है। टेरबुटालीन, वाडा की प्रतिबंधित सूची में शामिल पदार्थ है।'

BCCI bans young Indian cricketer prithvi shaw's for doping

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post