` BJP कार्यकारिणी बोले शाह- 2014 से बड़ी होगी 2019 की जीत
Latest News


BJP कार्यकारिणी बोले शाह- 2014 से बड़ी होगी 2019 की जीत

Bjp National Executive Meeting Address By PM Narendra Modi share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में सम्पन्न हुई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी समेत पार्टी अध्यक्ष अमित शाह  और अरुण जेटली भी मौजूद थे।
अमित शाह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 की जीत पहले से भी बड़ी होगी। ये ही नहीं, अमित शाह ने आतंकवाद, गंदगी और भ्रष्टाचार मुक्त भारत बनाने की बात कही। इसी के साथ बीजेपी अध्यक्ष ने केरल में हिंसा की राजनीति करने वालों की निंदा की। उन्होंने कहा कि हिंसा से बीजेपी और उसका कोई भी कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है।

वंशवाद कांग्रेस की संस्कृति में : अमित शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के वंशवाद वाले बयान पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष आज कल भारत की गरिमा को धूमिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वंशवाद कांग्रेस की संस्कृति में है।


'न्यू इंडिंया का सपना पूरा करना होगा'
कार्यकारिणी की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि हर भारतीय ने जिस न्यू इंडिया का सपना देखा है उसे पार्टी के हर कार्यकर्ता को पूरा करना होगा।

Bjp National Executive Meeting Address By PM Narendra Modi

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी