` BSF ने पाक के पनाहगार में बैठे आतंकियों के मंसूबों पर फेरा पानी, घुसपैठ के लिए आतंकियों ने बनाई 14 फुट लंबी सुरंग
Latest News


BSF ने पाक के पनाहगार में बैठे आतंकियों के मंसूबों पर फेरा पानी, घुसपैठ के लिए आतंकियों ने बनाई 14 फुट लंबी सुरंग

Border Security Force (BSF) fired at the conspirators of Pakistan's terrorists, 14 ft long tunnel created by militants for the infiltration share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,जम्मूः  अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिसतान की भूमी से अरनिया सेक्टर में पाक की ओर से खोदी गई 14 फुट लंबी सुरंग को बीएसएफ ने खोजा है। भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने की पाकिस्तान की साजिश को बीएसएफ ने विफल कर दिया है। सुरंग से भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद के साथ ही खाने-पीने का सामान और सुरंग बनाने के औजार बरामद किए गए हैं। पाक के आग्रह पर सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए हुई सेक्टर स्तर की बैठक के एक दिन बाद ही शनिवार को इस साजिश का खुलासा हुआ है। इस वर्ष दूसरी बार सुरंग का पता लगा है। इससे पहले 13 फरवरी को रामगढ़ सेक्टर में भी सुरंग मिली थी। आईजी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की जम्मू फ्रंटियर राम अवतार ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार की सुबह जब 62 वीं बटालियन के जवान गश्त पर थे तो उन्होंने जीरो लाइन पर धमाला नाला के किनारे 10-12 हथियारबंद लोगों को देखा। संदिग्ध हरकत देखकर जब जवान आगे बढ़े तो पाकिस्तान की ओर से बमबारी भी की जाने लगी। काफी करीब पहुंच जाने पर संदिग्ध वहां से भाग खड़े हुए। जवानों ने वहां पहुंचकर देखा तो वह सकते में आ गए। वहां पर सुरंग निकाली जा रही थी।  पाकिस्तानी रेंजरों की सहायता से निकाली जा रही इस सुरंग का मुहाना जीरो लाइन पर ही था। तीन फीट ऊंची और ढाई फीट चौड़ी सुरंग का निर्माण अभी 14 फुट ही हो पाया था, जो अभी सीमा पर बाड़ से कम से कम दस मीटर की दूरी पर थी। आतंकियों की मंशा सुरंग को बाड़ से नीचे से निकाल कर भारतीय सीमा में घुसने की थी। समय रहते सुरंग का पता चल जाने से पाकिस्तान की ओर से आतंकियों को घुसपैठ करवाने की एक बड़ी घटना का पर्दाफाश हो गया। उन्होंने बताया कि सुरंग खोदने के औजार, गीली जमीन तथा सुरंग की लंबाई से ऐसा प्रतीत होता है कि सुरंग बनाने का काम दो दिन पहले ही शुरू हुआ होगा। पिछले एक साल में चौथी बार सुरंग खोदने का बीएसएफ पर्दाफाश कर चुकी है।आईजी से जब पूछा गया कि अभी शुक्रवार को ही पाकिस्तान की ओर से सीमा सुरक्षा बल के साथ फ्लैग मीटिंग का आयोजन किया गया था तो उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की कथनी और करनी में हमेशा ही अंतर रहता है। सीमा पर उनके बल के जवान हमेशा चौकस रहते हैं। अरनिया के भारतीय क्षेत्र में पाकिस्तानियों का कोई मददगार है जो बार-बार वह इसी क्षेत्र में सुरंग निकालने की कोशिश करता है, के जवाब में कहा कि अभी तक ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है। फिर भी बीएसएफ इस बारे में जांच कर रही है।  दो एके 47 मैगजीन, एक हैंड ग्रेनेड, 7.62 एमएम के 60 कारतूस, एक मैगजीन पाउच, डूरा सेल-13, पेंसिल सेल-9,  सुरंग निकालने के दौरान सिर पर लगाए जाने बाले हेड लैंप हेलमेट-3, गैस सिलेंडर, हाथ से बनाई पचास के करीब रोटियां, सुरंग निकालने के औजार, स्लीपिंग बैग, चार जोड़ी जूते, रेडीमेड खाने का सामान, सेब दो किलो, करी-5 लीटर, चिकेन-एक पैकेज, अमेरिका की बनी कंपास के अलावा ढेर सारा सामान मिला है।

Border Security Force (BSF) fired at the conspirators of Pakistan's terrorists, 14 ft long tunnel created by militants for the infiltration

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी