` BSNL ने टीवी सेवा, सीमित फिक्स्ड मोबाइल टेलीफोनी शुरू की

BSNL ने टीवी सेवा, सीमित फिक्स्ड मोबाइल टेलीफोनी शुरू की

BSNL's TV service, launched limited fixed-mobile telephony share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: निजी दूरसंचार कंपनियों से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सार्वजनिक क्षेत्र की भारत संचार निगम (बीएसएनएल) ने आज एक एप पेश किया जो कि मोबाइल फोन को एक तरह से कार्डलेस फोन में बदल देगा और घर के दायरे में लैंडलाइन नंबर से जुड़ जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ने मोबाइल टीवी सेवा ‘डिटो टीवी’ शुरू की है। बीएसएनएल का दावा है कि उसकी नयी सीमित फिक्सड मोबाइल टेलीफोन (एफएमटी) सेवा पिछले साल की उसक विवादास्पद एफएमटी से ‘अलग’ है जिसे उसे रोकना पड़ा था। बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा,‘ पहले की सेवा भारत व विदेश में रोमिंग में चल रहे ग्राहकों के मोबाइल को उनके लैंडलाइन से जोड़ देती थी और वे उनके जरिए कॉल कर सकते थे .. लेकिन यह सेवा ग्राहक के आवासीय परिसर तक सीमित रहेगी।’ श्रीवास्तव को नहीं लगता कि इस सेवा पर किसी तरह की आपत्ति होगी।
इस सेवा के लिए ग्राहक के पास बीएसनएल की लैंडलाइन, मोबाइल व ब्राडबैंड कनेक्टिविटी होनी चाहिए। वहीं मोबाइल टीवी के लिए ग्राहकों को डिटो टीवी एप डाउनलोड करना होगा। इसके लिए मासिक शुल्क 20 रुपये प्रति माह होगा। यह सेवा 223 रुपये के डेटा विशेष शुल्क वाउचर के साथ भी होगी।

BSNL's TV service, launched limited fixed-mobile telephony

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post