` C.M PUNJAB की तरफ से कोविड के चलते बीमारियों से लडऩे का अंदरूनी सार्मथय बढ़ाने के लिए मिल्कफैड के द्वारा तैयार वेरका हल्दी दूध लांच
Latest News


C.M PUNJAB की तरफ से कोविड के चलते बीमारियों से लडऩे का अंदरूनी सार्मथय बढ़ाने के लिए मिल्कफैड के द्वारा तैयार वेरका हल्दी दूध लांच

CAPT. AMARINDER LAUNCHES MILKFED’S IMMUNITY-BOOSTING ‘VERKA HALDI DUDH’ AMID COVID share via Whatsapp

CAPT. AMARINDER LAUNCHES MILKFED’S IMMUNITY-BOOSTING ‘VERKA HALDI DUDH’ AMID COVID



इंडिया न्यूज सेंटर,चण्डीगढ़:
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से गुरूवार को कोविड -19 महामारी के चलते बीमारियों से लडऩे का अंदरूनी सार्मथय बढ़ाने के लिए मिल्कफैड के द्वारा तैयार एक पौष्टिक ड्रींक ‘वेरका हल्दी दूध ’ लांच किया गया।बीमारी से लडऩे के अंदरूनी सार्मथय को बढ़ाने के पक्ष से हल्दी के औषधीय गुणों से भरपूर इस उत्पाद को लांच करने का यह उपयुक्त समय बताते हुये मुख्यमंत्री ने उम्मीद की कि वेरका हल्दी दूध जल्दी ही उपभोक्ताओं में ज़्यादा पसंद किये जाने वाले पेयजल के तौर पर उभरेगा जो अब कोरोनावायरस के खि़लाफ़ जंग में तंदुरुस्त रहने और अपनी रोग प्रतिरोधक शक्ति (इम्युनिटी) को बढ़ाने के लिए वैकल्पिक ढंग ढूँढ रहे हैं।
इस मौके पर सहकारिता मंत्री सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि वेरका हल्दी दूध एक विलक्षण हल्दी फार्मूले का प्रयोग करके तैयार किया गया था, जिसको बायोतकनालोजी विभाग, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के द्वारा विकसित और पेटैंट किया गया है। उन्होंने कहा कि यह आम हल्दी की अपेक्षा मानवीय शरीर की हज़म करने की शक्ति को 10 गुणा बढ़ाता है। स. रंधावा ने कहा कि दूध में पूरी तरह घुलणशील होने के कारण इस फार्मूले ने उत्पाद को एक सुचारू बनावट दी है। वेरका ने इस स्वादिष्ट, सेहतमंद और इम्युनिटी को बढ़ाने वाले ड्रींक जिसमें करकूमिनऔडस और नान -करकुमिनोइडज़ जैसे टूरमेरोनज़ दोनों के लाभ हैं। तैयार करने के लिए 50 सालों से अधिक समय की अपनी महारत, ज्ञान और तजुर्बो का प्रयोग किया है, वेरका हल्दी दूध मिशन फतेह के हिस्से के तौर पर 25 रुपए (200 मिलिलीटर) की कीमत में लांच किया गया है जो समाज के सभी वर्गों में है और यह दूध छोटी उम्र के बच्चों और बुज़ुर्गों की सेहत के लिए लाभकारी होगा। रंधावा ने कहा कि यह उत्पाद सभी परचून दुकानों और वेरका बूथों पर उपलब्ध होगा।
मिल्कफैड की तरफ से कोविड -19 के मद्देनजऱ अपने उपभोक्ताओं को उनके दर पर ही क्वालिटी, सुरक्षित और स्वच्छ उत्पाद प्रदान करने के लिए कुछ मिसाली पहलकदमियां की गई हैं। इसके साथ ही मिल्कफैड राज्य में डेयरी उत्पादकों और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए दूध को रिकार्ड मात्रा में खरीदने और प्रोसेसिंग के लिए अपने मौजूदा सार्मथय से अधिक काम किया है।
कफ्र्यू/लॉकडाउन के दौरान मानक दूध उत्पादों की निर्विघ्न सप्लाई को बनाई रखने के लिए मिल्कफैड ने वेरका दूध और दूध उत्पादों को ई -कामर्स (आनलाइन) के द्वारा घर पहुँचाने के लिए स्विग्गी, जमैटो और अन्य स्थानीय ई -कामर्स फर्मों के साथ मिल कर काम किया है। मिल्कफैड ने वेरका उत्पादों की घर -घर जाकर सप्लाई की शुरूआत भी की। इसने लुधियाना में ई-रिक्शा के ज़रिये ग्राहकों को सीधी बिक्री की सुविधा दी जिसकी ग्राहकों ने प्रशंसा की है। इन यत्नों और उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकताओं के कारण यूएचटी दूध जैसे उत्पादों की बिक्री तालाबन्दी के दौरान दोगुनी से भी अधिक हो गई है।

CAPT. AMARINDER LAUNCHES MILKFED’S IMMUNITY-BOOSTING ‘VERKA HALDI DUDH’ AMID COVID

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी