` CBI की बड़ी कार्यवाही, जीएसटी कमिश्नर समेत 9 लोग रिश्वत के मामले में गिरफ्तार

CBI की बड़ी कार्यवाही, जीएसटी कमिश्नर समेत 9 लोग रिश्वत के मामले में गिरफ्तार

CBI's big proceedings, 9 people including GST commissioner arrested in bribe case share via Whatsapp

CBI's big proceedings, 9 people including GST commissioner arrested in bribe case

इंडिया न्यूज सेंटर,कानपुरः  भ्रष्टाचार को लेकर सीबीआई ने शिकंजा सख्त कर दिया है। इसी के चलते उत्तरप्रदेश के कानपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए जीएसटी कमिश्नर और सुपरिटेंडेंट समेत 7 लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले भी कानपुर के सेंट्रल जीएसटी कमिश्नर संसार सिंह पर रिश्वत मांगने के आरोप लग चुके हैं। रिश्वत मांगने के आरोप में  सीबीआई ने संसार चंद की पत्नी अविनाश कौर को भी इस मामले में नामजद किया है।  संसारचन्द्र को फैजाबाद के पास से गिरफ्तार किया गया। इसकी आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। इसके साथ ही सीबीआई ने इस मामले में कमिश्नर और सुपरिटेंडेंट के अलावा 5 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। संसार चंद नाम के इस जीएसटी कमिश्नर को 1.5 लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। संसार चंद 1986 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) से जुड़ा अभी तक का यह अलग मामला है, जिसमें उच्च अधिकारी की गिरफ्तारी भी की गई है. सीबीआई के मुताबिक, इन जीएसटी अधिकारियों ने विभागीय कार्रवाई को रोकने के लिए कंपनियों से रिश्वत ली थी। रिश्वत का पैसा हवाला के जरिए व्यवस्थित रूप से मासिक या त्रैमासिक किश्त की तरह अधिकारियों को दिया गया था। सीबीआई ने इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 120(बी) और पीसी अधिनियम की धारा 7,11,12 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. सीबीआई की टीमों ने कानपुर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की है।


CBI's big proceedings, 9 people including GST commissioner arrested in bribe case

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post