` Corona वैक्सीन से जुड़ी इन 6 अफवाहों से खुद को बचाएं...

Corona वैक्सीन से जुड़ी इन 6 अफवाहों से खुद को बचाएं...

Protect yourself from these six rumors related to Corona vaccine, Covid Vaccination Rumours, Fact Check share via Whatsapp

Protect yourself from these six rumors related to Corona vaccine, Covid Vaccination Rumours, Fact Check

हेल्थ डेस्क: देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान काफी तेजी से चल रहा है। अब तक 22 करोड़ से अधिक कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं। हालांकि कुछ-कुछ जगहों पर अभी भी लोग वैक्सीन से दूरी बना रहे हैं, खासकर गांवों में। दरअसल, सोशल मीडिया पर वैक्सीन को लेकर कई तरह की अफवाहें फैली हुई हैं, जिसने गांवों में टीकाकरण अभियान को पटरी से उतार दिया है। कई जगहों पर यह अफवाह फैली हुई है कि टीका लगवाने के बाद लोगों की मौत हो जा रही है, इससे लोग काफी डरे हुए हैं और टीका लगवाने से हिचक रहे हैं। इसके अलावा भी वैक्सीन को लेकर कई फर्जी दावे हैं, जो सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं और लोग उनपर आंख मूंद कर विश्वास भी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वैक्सीन को लेकर दावा किया जा रहा है कि एक या अधिक बीमारी से ग्रसित लोगों को टीका नहीं लगवाना चाहिए। पीआईबी ने इस दावे को फर्जी बताया है और कहा है कि 'एक या अधिक बीमारी से ग्रसित लोगों को संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और प्रभावी है, ऐसे लोगों को टीकाकरण जरूर करवाना चाहिए।'

कोरोना वैक्सीन को लेकर एक अन्य जो दावा किया जा रहा है, उसमें कहा जा रहा है कि टीकाकरण के बाद मास्क पहनने की जरूरत नहीं है।  'टीकाकरण के बाद भी कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना जरूरी है, जैसे मास्क पहनना, हाथ धोना और शारीरिक दूरी का पालन करना।' 

एक अन्य फर्जी दावे के मुताबिक, अगर आप कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं, तो आपको वैक्सीन की जरूरत नहीं है। 'कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को भी सलाह दी जाती है, वे कोविड- वैक्सीन के शेड्यूल का पालन करें। कोविड-19 से ठीक होने के तीन महीने बाद टीकाकरण जरूर करवाएं।' 

दावे के मुताबिक, कोविड वैक्सीन महिलाओं व पुरुषों में संतानहीनता का कारण हो सकती है। दावे को भी फर्जी बताया है और कहा है कि 'कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है व इसके महिलाओं या पुरुषों में संतानहीनता का कारण होने का कोई वैज्ञानिक प्रमाण उपलब्ध नहीं है।' 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक अन्य फर्जी दावे के मुताबिक, महिलाओं को मासिक धर्म के पांच दिन पहले और पांच दिन बाद टीकाकरण नहीं करवाना चाहिए। 'विशेषज्ञों द्वारा इस दावे को पूरी तरह खारिज किया गया है और बताया गया है कि मासिक धर्म के पांच दिन बाद या पांच दिन पहले टीकाकरण करवाने से कोई दुष्प्रभाव नहीं होते हैं।' 

एक अन्य फर्जी दावे के मुताबिक, स्तनपान करा रही माताओं को कोविड का टीका नहीं लगवाना चाहिए। इसपर पीआईबी का कहना है कि 'ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और स्तनपान कराने वाली माताएं कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं।' 

 

 

 

Protect yourself from these six rumors related to Corona vaccine, Covid Vaccination Rumours, Fact Check

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post