` Facebook की नई सर्विस! अब वीडियो, स्टोरी या म्यूज़िक स्टिकर में लगा सकेंगे हज़ारों गाने.....

Facebook की नई सर्विस! अब वीडियो, स्टोरी या म्यूज़िक स्टिकर में लगा सकेंगे हज़ारों गाने.....

Facebook's new service! Now thousands of songs can be put in video, story or music stickers share via Whatsapp

Facebook's new service! Now thousands of songs can be put in video, story or music stickers


टेक डेस्क:
सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक ने अपने प्लैटफॉर्म पर म्यूज़िक का इस्तेमाल करने के लिए इंडियन परफॉर्मिंग राइट्स सोसायटी (IPRS) के साथ समझौता किया है। इसके तहत फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूज़र आईपीआरएस से संबद्ध हज़ारों गीत-संगीत और धुनों का इस्तेमाल वीडियो, स्टोरी या म्यूजिक स्टिकर जैसे एक्टिविटी के रूप में कर सकेंगे। आईपीआरएस ने एक बयान में कहा कि फेसबुक के साथ हुई साझेदारी लाइसेंस और रॉयल्टी के दायरे को पूरा करती है।

ऐसे में फेसबुक और इंस्टाग्राम के उपयोक्ता जब भी उससे संबद्ध गानें का इस्तेमाल करेंगे तो आईपीआरएस को रॉयल्टी इत्यादि मिलेगी। इसके अलावा आईपीआरएस से संबद्ध कलाकारों और सदस्यों को अपनी प्रतिभा और रचना फेसबुक और इंस्टाग्राम के करोड़ों उपयोक्ताओं तक पहुंचाने में मदद मिलेगी। आईपीआरएस गीतकारों, संगीतकारों, संगीत-गीत पर मालिकाना हक रखने वालों लोगों की प्रतिनिधि संस्था है।

आईपीआरएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि ये साझेदारी आईपीआरएस और फेसबुक दोनों के सदस्यों के लिए लाभकारी है। फेसबुक इंडिया के निदेशक और साझेदारी प्रमुख मनीष चोपड़ा ने कहा कि भारत में लोगों की सृजनात्मकता को सामने लाने के लिए संगीत एक अहम भूमिका अदा करते हैं। इस साझेदारी के माध्यम से उपयोक्ताओं को बड़ी संख्या में और कई भाषाओं के गीत-संगीत तक पहुंच सुनिश्चित होगी।
लॉन्च हुआ Avatar
फेसबुक ने हाल ही में भारत में नया फीचर फेसबुक अवतार पेश किया है। सोशल मीडिया दिग्गज ने पहले इसे सिर्फ UK और बाकी देशों के लिए लॉन्च किया था, लेकिन अब भारतीय यूज़र्स भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यूज़र्स इसमें खुद का कस्टम कार्टून वर्जन क्रिएट कर सकते हैं। ये देखने में बिलकुल वैसा ही लगता है जैसा कि ऐपल का मेमोजी स्टिकर है। फेसबुक के अवतार में कई तरह के कस्टमाइज़ेशन है, जिसमें अलग-अलग तरह के फेस, हेयरस्टाइल और कपड़े मौजूद हैं।

Facebook's new service! Now thousands of songs can be put in video, story or music stickers

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post