इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: First Date को लेकर सभी नर्वस होते हैं। अपने कपड़ों से लेकर लुक तक, बातचीत से लेकर हाव-भाव तक को लेकर हम इतने टेंशन में होते हैं कि बाकायदा इन सबकी रिहर्सल तक करते हैं। इन सबके अलावा डेटिंग से जुड़ा एक और ऐसा हिस्सा है, जिसे हम नजरअंदाज नहीं कर सकते, वो है खाना। First इंप्रेशन इज लास्ट इंप्रेशन, इसलिए पहली डेट पर अगर सामने वाले पर इंप्रेशन जमाना है तो आप उस शाम खाने की ये चीजें न ऑर्डर करें। डेट के दौरान पालक, मिंट स्प्रिंग जैसी पत्तेदार सब्जियां ऑर्डर न करें। ये आपके दांतों में फंस सकते हैं। इससे बात करने में आप खुद असहज महसूस करने लगेंगे। अपनी डेट पर तीखा और मसालेदार खाने से परहेज करें क्योंकि तीखा खाना खाने के बाद आपका बैक टू बैक पानी पीना, आंखों से आंसू गिरना, तेज सांसें लेना सामने वाले को परेशान कर सकता है। पब्लिक प्लेस में सलीके से बर्गर खा लेना ही बड़ी बात है, ऊपर से उसमें पनीर की फिलिंग हो, तो ज्यादा ध्यान लगाना पड़ता है। अब जाहिर है, अगर आप सामने वाले से बात करने के बजाय बर्गर खाने पर ज्यादा फोकस करेंगे तो वो नाराज भी हो सकते हैं। रेस्त्रां में डेट के दौरान उन डिश को ऑर्डर करने से बचें जिनका नाम भारी भरकम हो या जिसके बारे में आप ठीक से जानते नहीं। पहली डेट पर प्याज और लहसुन वाला खाना न मंगवाएं, इन्हें खाने के बाद आपके मुंह से बदबू आएगी और सामने वाले को आपसे बात करने में दिलचस्पी नहीं रहेगी।