` GST- वित्त मंत्री ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए अहम फैसले,फिल्म देखना मंहगा हुआ कंप्यूटर पार्ट्स समेत इन 66 उत्पादों का बदली टैक्स दर

GST- वित्त मंत्री ने जीएसटी काउंसिल की बैठक में लिए अहम फैसले,फिल्म देखना मंहगा हुआ कंप्यूटर पार्ट्स समेत इन 66 उत्पादों का बदली टैक्स दर

GST- Important decisions for the meeting of the GST Council in Finance Minister, see the cost of these 66 products, including the computer parts, the applicable tax rate share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः राजधानी नई दिल्ली में वित्तमंत्री अरुण जेटली की अगुवाई में जीएसटी काउंसिल की बैठक आयोजित की गई है।  इस बैठक में जीएसटी की दरों पर चर्चा हुई और कई सामानों की जीएसटी दरों में संशोधन भी किया गया है। जीएसटी की  बैठक में करीब 133 सामानों की जीएसटी दरों को लेकर सुझाव भी मिले थे। जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि 66 सामानों पर जीएसटी में टैक्स घटा दिया गया है। इस बैठक में 133 सामानों की जीएसटी दरों पर चर्चा हुई, जिसमें से 66 सामानों पर महत्वपूर्ण निर्णय के तौर पर उनकी टैक्स दरें घटाने का निर्णय लिया गया। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद साफ कहा कि सिनेमा के टिकटों पर 28% की दर से जीएसटी लगेगा। बशर्ते वो टिकट 100 रुपए के ऊपर के दाम के हों। वित्तमंत्री ने साफ किया कि 100 रुपए से कम के सिनेमा टिकटों पर 18 फीसदी की दर से ही जीएसटी लगेगा।
कुछ चुनिंदा सामानों के बारे में जानकारी दी जा रही है, जिनकी जीएसटी दरों में बदलाव किया गया है
 
सामान    पुरानी दर                नई संशोधित दर
अगरबत्ती    12%                  05%
इंसुलिन    12%                     05%
प्लास्टिक के सामान    28%         18%
स्कूल बैग    28%    18%
एक्सरसाइज बुक्स     18%            12%
ट्रैक्टर के पार्ट्स    28%               18%
कंप्यूटर प्रिंटर    28%                 18%
पैकेज्ड फूड    18%                    12%
अचार    18%                         12%
इस दौरान वित्तमंत्री अरुण जेटली से जब सैनिटरी नैपकिन पर ऊंचे जीएसटी दर पर सवाल पूछा गया कि अभी इस पर चर्चा होनी बाकी है। अभी तक सैनिटरी नैपकिन पर पहले से तय दरों के मुताबिक ही टैक्स लगेगा। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इंसुलिन पर जीएसटी दर को 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। वहीं, स्कूल बैग पर जीएसटी की दरें भी घटाई गई हैं। स्कूल बैग्स पर जीएसटी की दरें 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने जानकारी दी कि अगले रविवार फिर से तय समय के मुताबिक तय जगह पर 11.30 बजे से बैठक होगी, जिसमें बाकी मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

GST- Important decisions for the meeting of the GST Council in Finance Minister, see the cost of these 66 products, including the computer parts, the applicable tax rate

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post