` H RD मंत्रालय ने जारी किया कुलपति जीसी त्रिपाठी को समन, VC ने बताया अफवाह
Latest News


H RD मंत्रालय ने जारी किया कुलपति जीसी त्रिपाठी को समन, VC ने बताया अफवाह

H.R. Ministry launches summon to Vice Chancellor GC Tripathi, VC told Rumor share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,वाराणसीः बीएचयू के कुलपति जीसी त्रिपाठी को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने समन जारी किया है। त्रिपाठी मंगलवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। प्रदर्शनकारियों और राजनीतिक पार्टियों का दावा है कि एचआरडी मिनिस्ट्री ने उन्हें समन किया है। हालांकि वाइस चांसलर जीसी त्रिपाठी ने इस तरह की खबर को नकारते हुए इसे झूठ करार दिया है।बीएचयू में छात्रा के साथ छेड़छाड़ मामले में यूनिवर्सिटी के कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने विवादित बयान दिया है। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में कुलपति ने कहा है कि अगर हम हर एक लड़की की सुनने लगेंगे, तो यूनिवर्सिटी नहीं चला पाएंगे। अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में बीएचयू के कुलपति गिरीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा है कि बीएचयू में विरोध प्रदर्शन को बढ़ावा देने के पीछे उन बाहरी लोगों का हाथ है। जिनकी नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस दौरे पर थी। कैंपस में लड़कों और लड़कियों की सुरक्षा के मानकों से समझौता नहीं किया गया है।यूनिवर्सिटी के एक प्रवक्ता का कहना है कि बीएचयू की एग्जीक्यूटिव काउंसिल की तिमाही बैठक में शामिल होने के लिए वीसी दिल्ली गए हुए हैं। इन सबके अलावा वाराणसी के कमिश्नर नितिन गोकर्ण ने बीएचयू बवाल को लेकर अपनी प्राथमिक रिपोर्ट राज्य के चीफ सेक्रेटरी राजीव कुमार को सौंप दी है, जिसमें बीएचयू में हुए बवाल के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया गया है।

किसी छात्रा पर कोई लाठी नहीं चलाई : कुलपति
बता दें कि इससे पहले के कुलपति प्रो. गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ने विश्‍वविद्यालय परिसर में छात्राओं पर लाठीचार्ज की घटना का खंडन किया था। उन्होंने कहा था कि पुलिस ने ऐसे अपराधी तत्वों को कैम्पस से बाहर करने के लिये ही बल प्रयोग किया और किसी छात्रा पर कोई लाठी नहीं चलाई। इस बारे में खबर गलत प्रचारित की जा रही है।

'छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना दूर्भाग्यपूर्ण'
कुलपति ने कहा था कि छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना दूर्भाग्यपूर्ण है और इसके पीछे गहरी साजिश है। उन्होनें कहा, ‘‘मेरे ढ़ाई साल से ज्यादा के कार्यकाल में ऐसी एक भी घटना नहीं हुई थी। आज भी घटना स्थल से थोड़ी दूर पर एम्फीथियेटर ग्राउन्ड में सैंकड़ों छात्र छात्राएँ एक साथ बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी समेत अनेक खेल शाम से लेकर रात 8 बजे तक खेलते है, लेकिन कभी ऐसी घटना नही घटी, जो घटना घटी है उसके पीछे विश्‍वविद्यालय में आग लगाने की तथा छात्र छात्राओं को मेरे खिलाफ भड़काने की गहरी साजिश छुपी है, जिसे मैं बर्दाश्‍त नहीं करुंगा।’’

H.R. Ministry launches summon to Vice Chancellor GC Tripathi, VC told Rumor

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी