` LIVE-काला हिरण शिकार केस में सलमान खान दोषी करार, सैफ सहित बाकी सभी सितारे बरी
Latest News


LIVE-काला हिरण शिकार केस में सलमान खान दोषी करार, सैफ सहित बाकी सभी सितारे बरी

LIVE: Salman Khan guilty in the black deer hunting case, acquitted all other stars including Saif share via Whatsapp

LIVE: Salman Khan guilty in the black deer hunting case, acquitted all other stars including Saif

नेशनल डेस्कः
काला हिरण शिकार केस में फिल्म अभिनेता सलमान खान को दोषी करार दे दिया गया है। इसके साथ अन्य सभी आरोपी सितारों को संदेह का लाभ देते हुए जोधपुर की स्थानीय अदालत ने बरी कर दिया है। जोधपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने वर्ष 1998 में हुई इस घटना के संबंध में बीते 28 मार्च को मामले की सुनवाई पूरी हो जाने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री तब्बू, सोनाली बेंद्र और नीलम को कोर्ट ने बरी कर दिया है। बता दें कि 01 और 02 अक्तूबर 1998 को फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान पर जोधपुर के नजदीक कांकाणी गांव सहित तीन अलग-अलग स्थानों पर हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था।

 Updates:

- सलमान की सजा पर कोर्ट में बहस पूरी, थोड़ी देर में सजा का ऐलान किया जा सकता है।

-  सलमान खान की सजा पर कोर्ट में बहस जारी है।उन्हें कम से कम एक वर्ष और अधिकतम 6 वर्ष की सजा हो सकती है।

-सलमान के वकील ने जज से कम से कम सजा देने की अपील की है।

-सलमान खान को दोषी करार, बाकी सभी 5 आरोपी बरी

- सलमान खान पर 15-20 मिनट में फैसला आने की उम्मीद की रही है।

-  जज देव कुमार खत्री कोर्ट में पहुंच चुके हैं। किसी भी वक्त फैसला आ सकता है।

- जज कोर्टरूम में पहुंच चुके हैं। अदालत की कार्यवाही शुरू हो चुकी है।

- सारे आरोपी कोर्टरूम में पहुंच चुके हैं।

- काला हिरण शिकार मामले में सह- आरोपी बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू भी कोर्ट पहुंच चुकी हैं।

- सलमान खान होटल से कोर्ट पहुंच चुके हैं। साथ ही सह- आरोपी सैफ अली खान भी कोर्ट में मौजूद हैं।

- सलमान खान की दोनों बहनें कोर्ट पहुंचीं।

-  बताया जा रहा है कि होटल से कोर्ट के लिए सलमान खान के लिए निकल चुके हैं। सलमान खान के वकील कोर्ट में मौजूद हैं।
-  जोधपुर कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सैफ अली खान, नीलम और सोनाली बेंद्रे के वकील ने कहा- यदि वह दोषी पाए जाते हैं तो सजा सभी के लिए समान होगी। इस मामले की अधिकतम सजा 6 और न्यूनतम एक साल की सजा होगी।

LIVE: Salman Khan guilty in the black deer hunting case, acquitted all other stars including Saif

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी