` LIVE भारत बंद- यूपी-राजस्थान समेत कई राज्यों में भड़की हिंसा, मुरैना में एक की मौत,जालंधर में भी जगह-जगह प्रर्दशन

LIVE भारत बंद- यूपी-राजस्थान समेत कई राज्यों में भड़की हिंसा, मुरैना में एक की मौत,जालंधर में भी जगह-जगह प्रर्दशन

LIVE India Shutdown: violence in many states including UP-Rajasthan, died in Murraya share via Whatsapp

LIVE India Shutdown: violence in many states including UP-Rajasthan, died in Murraya

नेशनल डेस्कः
सर्वोच्य न्यायालय द्वारा एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए हैं। दलितों और आदिवासियों के उत्पीड़न में सीधे गिरफ्तारी और केस दर्ज कराने पर रोक लगाने के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने भारत बंद की घोषणा की है। इसका असर बिहार, ओडिशा और पंजाब सहित देश के कई राज्यों में देखने को मिल रहा है।
12.38 PM: उत्तराखंड के देहरादून में प्रदर्शनकारियों द्वारा जबरदस्ती दुकानों को बंद कराया जा रहा है।

12.30- पंजाब के जालंधर शहर में फुटबाँल चौक पर टायर जलाकर विरोध प्रर्दशन किया साथ जीएस होंडा के शोरुम को बंद कराया। वही रामनगर रेलवे क्रासिंग पर दलित समाज के लोगों ने महिलाओं के साथ प्रर्दशन किया
12.26 PM: मध्य प्रदेश के मुरैना में हिंसक प्रदर्शन के दौरान एक शख्स की मौत हो गई। इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

12.00 PM: जयपुर में प्रदर्शनकारियों के पथराव से दुकानें क्षतिग्रस्त

11. 55 AM: मध्य प्रदेश के भिंड में हिंसक प्रदर्शन के बाद धारा 144 लागू

11.50 AM: मध्य प्रदेश के मुरैना में आगजनी, रेलवे ट्रैक किया जाम

11.45 AM: जयपुर में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रोकी ट्रेन

11.35 AM: रांची में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प, वीडियो आया सामने
 
11.05 AM: मेरठ में प्रदर्शन हुआ हिंसक, प्रदर्शनकारियों ने कार पर किया हमला

11.00 AM: दिल्ली में दलित संगठनों ने किया प्रदर्शन, मंडी हाउस में जुटे हजारों प्रदर्शनकारी

10.56 AM : मेरठ में प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। पंजाब के पटियाला में भी बंद का व्यापक असर देखा जा रहा है।

10.15 AM: राजस्थान के बाड़मेर में हिंसक विरोध प्रदर्शन की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करणी सेना और दलित संगठनों के बीच पथराव हो गया जिसमें 25 लोग घायल हो गए।

9.53 AM: राजस्थान के भारतपुर में बच्चे और महिलाएं सड़कों पर लाठी-डंडों के साथ प्रदर्शन करने के लिए उतरे, नाराज महिलाओं ने ट्रेन भी रोकी।

9.35 AM: उत्तर प्रदेश के आगरा में भी प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतरे, सड़क की जाम

9.27 AM:  बिहार के जहानाबाद में भी बंद समर्थकों ने एनएच-83 और एनएच-110 को जाम कर दिया साथ ही बंद समर्थकों ने पटना गया रेल खंड पर पैसेंजर ट्रेन को भी रोक दिया है।

8.19 AM: बिहार: विभिन्न दलित संगठनों ने एससी एसटी एक्ट में बदलाव को लेकर प्रदर्शन किया, बिहार के आरा में ट्रेन रोकी गई। साथ ही सुपौल, दरभंगा, मोतिहारी और अररिया में भी प्रदर्शन की खबर है।

8.10 AM: निश्चित तौर पर एससी-एक्ट प्रोटेक्शन एक्ट के खिलाफ पुर्नविचार याचिका दायर करनी चाहिए- अभिषेक मनु सिंघवी, राज्यसभा सांसद,
8.05 AM पंजाब: भारत बंद के तहत सोमवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई हैं। किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए CBSE ने परिक्षाएं रद्द कर दी हैं। अमृतसर में एतिहातन दुकाने बंद दिखाई दी।

6.00 AM ओडिशा: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ ओडिशा के संबलपुर में  प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोकी

सरकार के अंदर भी था विरोध
पिछले सप्ताह केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के दलित व आदिवासी सांसद, लोकतांत्रिक जनता पार्टी अध्यक्ष रामविलास पासवान और केंद्रीय सामाजिक न्याय मुंत्री थावरचंद गहलौत के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिले थे और विरोध जताया था। गहलौत ने शुक्रवार को इस मुद्दे पर विरोध जता रहे सभी संगठनों से भी अपना प्रदर्शन वापस लेने की अपील की थी। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने भी केंद्र सरकार से पुनर्विचार याचिका दायर करने का आग्रह किया था।

LIVE India Shutdown: violence in many states including UP-Rajasthan, died in Murraya

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post