` LIVE- सलमान की जमानत पर कल होगी सुनवाई, आज टाईगर जेल की सलाखों में काटेगा रात

LIVE- सलमान की जमानत पर कल होगी सुनवाई, आज टाईगर जेल की सलाखों में काटेगा रात

LIVE- Salman's hearing will be tomorrow, Tiger will spend night in the jail share via Whatsapp

LIVE- Salman's hearing  will be tomorrow, Tiger will spend night in the jail

नेशनल डेस्कः
काला हिरण शिकार केस में फिल्म अभिनेता सलमान खान को 5 साल की सजा और दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। कोर्ट ने बाकी सभी आरोपी सितारों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है। जोधपुर पुलिस ने सलमान को हिरासत में लेकर सेंट्रल जेल पहुंच चुकी है। कोर्टरूम में बहस के दौरान सरकारी वकील ने सलमान के लिए अधिकतम सजा की मांग की थी। वहीं सलमान के वकील की अपील थी कि सलमान को कम से कम सजा दी जाये। जोधपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने वर्ष 1998 में हुई इस घटना के संबंध में 28 मार्च को मामले की सुनवाई पूरी हो जाने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। अदालत ने अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री तब्बू, सोनाली बेंद्र और नीलम को बरी कर दिया है। बता दें कि 01 और 02 अक्तूबर 1998 को फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान सलमान पर जोधपुर के नजदीक कांकाणी गांव सहित तीन अलग-अलग स्थानों पर हिरणों का शिकार करने का आरोप लगा था।

सलमान के वकील जमानत के लिए सेशन कोर्ट पहुंचे हैं। मामले में सुनवाई शुक्रवार को होगी।


- जोधपुर पुलिस सलमान को हिरासत में लेकर सेंट्रल जेल पुहंच चुकी है।

- सलमान को सुनाई गई पांच साल की सजा और दस हजार रुपये का जुर्माना।

- सलमान की सजा पर कोर्ट में बहस पूरी, थोड़ी देर में सजा का ऐलान किया जा सकता है।

- सलमान खान की सजा पर कोर्ट में बहस जारी है।उन्हें कम से कम एक वर्ष और अधिकतम 6 वर्ष की सजा हो सकती है।

- सलमान के वकील ने जज से कम से कम सजा देने की अपील की है।

- सलमान खान को दोषी करार, बाकी सभी 5 आरोपी बरी

- सलमान खान पर 15-20 मिनट में फैसला आने की उम्मीद की रही है।

- जज देव कुमार खत्री कोर्ट में पहुंच चुके हैं। किसी भी वक्त फैसला आ सकता है।

- जज कोर्टरूम में पहुंच चुके हैं। अदालत की कार्यवाही शुरू हो चुकी है।

- सारे आरोपी कोर्टरूम में पहुंच चुके हैं।

- काला हिरण शिकार मामले में सह- आरोपी बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू भी कोर्ट पहुंच चुकी हैं।

- सलमान खान होटल से कोर्ट पहुंच चुके हैं। साथ ही सह- आरोपी सैफ अली खान भी कोर्ट में मौजूद हैं।

- सलमान खान की दोनों बहनें कोर्ट पहुंचीं।

- बताया जा रहा है कि होटल से कोर्ट के लिए सलमान खान के लिए निकल चुके हैं। सलमान खान के वकील कोर्ट में मौजूद हैं।

- जोधपुर कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। सैफ अली खान, नीलम और सोनाली बेंद्रे के वकील ने कहा- यदि वह दोषी पाए जाते हैं तो सजा सभी के लिए समान होगी। इस मामले की अधिकतम सजा 6 और न्यूनतम एक साल की सजा होगी।

LIVE- Salman's hearing will be tomorrow, Tiger will spend night in the jail

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post