` Maharashtra assembly elections 2019 : फिर खेल बिगाड़ने को तैयार बैठे हैं प्रकाश आंबेडकर
Latest News


Maharashtra assembly elections 2019 : फिर खेल बिगाड़ने को तैयार बैठे हैं प्रकाश आंबेडकर

Maharashtra assembly elections 2019: Prakash Ambedkar is ready to spoil the game again share via Whatsapp

Maharashtra assembly elections 2019: Prakash Ambedkar is ready to spoil the game again


नेशनल डेस्क :
दलित नेता प्रकाश आंबेडकर एक बार फिर खेल बिगाड़ने वाले दल की भूमिका निभाने को तैयार बैठे हैं। लोकसभा चुनाव में आंबेडकर की वंचित बहुजन आघाड़ी के कारण कांग्रेस-राकांपा गठबंधन को करीब एक दर्जन सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा था। इस बार उनकी पार्टी वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) सूबे की 288 में से 274 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। डॉ. भीमराव आंबेडकर की विरासत को आगे बढ़ाने का दावा करने वाले उनके 65 वर्षीय पौत्र प्रकाश आंबेडकर ने लोकसभा चुनाव में जहां ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के साथ गठबंधन किया था, वहीं इस बार वह महाराष्ट्र में अकेले ताल ठोंक रहे हैं। क्योंकि लोकसभा चुनाव में एमआईएम के साथ गठबंधन करके लड़ने के कारण औरंगाबाद की एक सीट पर एमआईएम के उम्मीदवार इम्तियाज जलील तो बाजी मार ले गए, लेकिन आंबेडकर का एक भी उम्मीदवार नहीं जीत सका।  इससे खीझे प्रकाश आंबेडकर ने यह कहते हुए एमआईएम से नाता तोड़ लिया कि गठबंधन होने के बावजूद दलित वोट तो एमआईएम को मिल जाते हैं, लेकिन मुस्लिम वोट बाकी गैरमुस्लिम उम्मीदवारों को नहीं मिलते। दलित नेता रामदास आठवले के भारतीय जनता पार्टी के साथ चले जाने के बाद दक्षिणपंथी विचारधारा से दूरी रखने वाला नवबौद्ध दलित समाज बेसहारा महसूस कर रहा था। दो साल पहले हुई भीमा-कोरेगांव की घटना के बाद जब इस वर्ग के दलितों की कमान प्रकाश आंबेडकर ने थामी, तो इस वर्ग को नेतृत्व मिल गया। वर्षों से राजनीतिक वनवास झेल रहे प्रकाश आंबेडकर की उसके बाद से पौ बारह हो गई। लोकसभा चुनाव में उन्होंने दलित-मुस्लिम गठजोड़ बनाने के लिए हैदराबाद के असदुद्दीन ओवैसी को साथ लेकर वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) बनाई । इस गठबंधन ने राज्य में कांग्रेस-राकांपा गठबंधन को  भारी नुकसान पहुंचाया। वंचित बहुजन आघाड़ी को लोकसभा चुनाव में करीब 40 लाख से ज्यादा वोट मिले। जिसके कारण कांग्रेस को करीब छह, राकांपा को दो और उनके सहयोगी दल स्वाभिमानी शेतकरी संगठन को दो सीटों पर हार का मुंह देखना पड़ा। वीबीए का नुकसान औरंगाबाद में शिवसेना को भी उठाना पड़ा, जहां उसके दिग्गज नेता चंद्रकांत खैरे चुनाव हार गए।   इस सीट पर कांग्रेस तो चौथे स्थान पर जा पहुंची थी। प्रकाश आंबेडकर की वीबीए को करीब आधा दर्जन सीटों पर डेढ़ लाख से ज्यादा, और लगभग इतनी सीटों पर एक लाख से ज्यादा वोट मिले थे। 50 हजार से अधिक मत तो उसे कई सीटों पर हासिल हुए थे। स्वयं प्रकाश आंबेडकर सोलापुर और अकोला, दो स्थानों से लड़े थे। सोलापुर में कांग्रेस उम्मीदवार पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे की हार का कारण आंबेडकर को 1,70,007 वोट मिलना रहा । अकोला सीट पर भी प्रकाश को 2,78,848 वोट मिले थे। नांदेड़ में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चह्वाण की हार में भी वंचित बहुजन आघाड़ी की भूमिका महत्त्वपूर्ण रही।  

 

Maharashtra assembly elections 2019: Prakash Ambedkar is ready to spoil the game again

OJSS Best website company in jalandhar
Source: indianewscenter

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी