` Market: बढ़त पर खुला बाजार, Sensex 35000 के ऊपर , Nifty 10000 के पार....

Market: बढ़त पर खुला बाजार, Sensex 35000 के ऊपर , Nifty 10000 के पार....

Market News : Tuesday market open with rise, Sensex above 35000, Nifty beyond 10000, Share market, BSE,2020, NSE share via Whatsapp

Market News : Tuesday market open with rise, Sensex above 35000, Nifty beyond 10000, Share market, BSE,2020, NSE

बिजनेस डेस्क:
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भी शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 117.54 अंक (0.34 फीसदी) ऊपर 35028.86 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.35 फीसदी यानी 36.45 अंकों की बढ़त के साथ 10347.65 के स्तर पर खुला।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज इंडसइंड बैंक, बजाज फिन्सर्व, बजाज फाइनेंस, यूपीएल, इंफ्राटेल, ओएनजीसी, आईओसी और गेल के शेयर बढ़त पर खुले। वहीं पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, टाइटन, जी लिमिटेड, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स, एम एंड एम, बीपीसीएल और ओएनजीसी के शेयर गिरावट पर खुले।
बढ़त पर बंद अमेरिका का शेयर बाजार
 सोमवार को अमेरिका के शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। डाउ जोंस 0.59 फीसदी की बढ़त के साथ 153.50 अंक ऊपर 26,025.00 पर बंद हुआ था। नैस्डैक 1.11 फीसदी बढ़त के साथ 110.35 अंक ऊपर 10,056.50 पर बंद हुआ। एसएंडपी 0.65 फीसदी बढ़त के साथ 20.12 अंक ऊपर 3,117.86 पर बंद हुआ। वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.49 फीसदी गिरावट के साथ 14.51 अंक नीचे 2,950.76 पर बंद हुआ। साथ ही इटली, जर्मनी और फ्रांस के बाजार में गिरावट रही।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें फार्मा, मीडिया, ऑटो, मेटल, बैंक, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी और पीएसयू बैंक शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सुबह 9.10 बजे सेंसेक्स 104.41 अंक यानी 0.30 फीसदी की बढ़त के बाद 35015.73 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 36.75 अंक यानी 0.36 फीसदी ऊपर 10347.95 के स्तर पर था।
सोमवार को भी हरे निशान पर खुला था बाजार
सोमवार को भी शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी। सेंसेक्स 178.64 अंक (0.51 फीसदी) ऊपर 34910.37 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.56 फीसदी यानी 57.85 अंकों की बढ़त के साथ 10302.25 के स्तर पर खुला था।
पिछले कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन उथल-पुथल के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 179.59 अंक ऊपर 34911.32 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी 0.65 फीसदी बढ़कर 66.80 अंक ऊपर 10311.20 के स्तर पर बंद हुआ था।


Market News : Tuesday market open with rise, Sensex above 35000, Nifty beyond 10000, Share market, BSE,2020, NSE

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post