` SBI की तिजोरी से गायब हुए सोने के 101 पैकेट, मामला दर्ज

SBI की तिजोरी से गायब हुए सोने के 101 पैकेट, मामला दर्ज

101 packets of gold missing from SBI vault, case registered share via Whatsapp

101 packets of gold missing from SBI vault, case registered

नेशनल न्यूज डेस्कः
मध्यप्रदेश में बैंक से चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। श्योपुर में स्टेशन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा की तिजोरी से सोने के 101 पैकेट गायब हो गए हैं।

बैंक अधिकारी ने घटना पर हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि तिजोरी का ताला वैसे ही लगा हुआ है लेकिन सोने के पैकेट गायब हो गए हैं। बैंक प्रबधंन ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस पूरे मामले में जिला पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने बताया, ‘बैंक प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी कि नौ जून को जब बैंक की तिजोरी खोली गई तो उसमें से गोल्ड लोन लेने वाले ग्राहकों के 101 सोने के पैकेट गायब थे।’ अधिकारी ने बताया कि घटना का पता तब चला जब तिजोरी की मूल चाबी खोने के बावजूद उसे डुप्लीकेट चाबी से खोला गया।
उपाध्याय ने बताया, ‘पुलिस मामले में बैंक कर्मचारी से पूछताछ कर रही है क्योंकि मामले में उनकी संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता है। तिजारी से कितना सोना गायब हुआ है और उसकी कितनी कीमत थी। इसका अभी आकलन किया जा रहा है।’

101 packets of gold missing from SBI vault, case registered

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post