` UP Board Results 2020 : कल जारी होंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे, जारी होगी डिजिटल मार्कशीट, पढें.....!
Latest News


UP Board Results 2020 : कल जारी होंगे 10वीं और 12वीं के नतीजे, जारी होगी डिजिटल मार्कशीट, पढें.....!

UP Board Results 2020: 10th and 12th results will be released tomorrow, digital marksheet will be given to students share via Whatsapp

UP Board Results 2020: 10th and 12th results will be released tomorrow, digital marksheet will be given to students

न्यूज़ डेस्क:
काफी दिनों से इतज़ार कर रहे लाखों छात्रों का इंतज़ार कल खत्म होने वाला है। कल यानी शनिवार को यूपी बोर्ड के दसवीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। जिन छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था वे आधिकारिक वेबसाइट -  upmsp.edu.in और upmspresults.up.nic.in पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। परीक्षा में पास होने के लिए किसी भी छात्र को हर सब्जेक्ट में कम से कम 35 अंक लाने जरूरी हैं।
जारी होगी डिजिटल मार्कशीट
कोरोना वायरस महामारी के चलते इस बार मार्कशीट छपने में दिक्कत हो रही है इसलिए छात्रों को डिजिटल मार्कशीट प्रदान किया जाएगा। इसके लिए स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे डिजिटल हस्ताक्षर वाली मार्कशीट साइट से डाउनलोड करके छात्रों को वितरित करें। डिजिटल हस्ताक्षर वाले प्रमाण पत्र, प्रवेश लेने से लेकर नौकरी तक में मान्य होंगे। बोर्ड पहले इंटरमीडिएट पास करने वाले परीक्षार्थियों को डिजिटल प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएगा, जिससे उन्हें प्रवेश लेने में परेशानी न हो।
5 मई से शुरू हुई कॉपियों की चेकिंग
बता दें कि कॉपियों की चेकिंग मार्च में ही शुरू कर दी गई थी लेकिन फिर कोरोना वायरस के कारण इसे रोकना पड़ा। बाद में तीसरे फेज का लॉकडाउन खत्म होने के साथ ही कॉपियों के मूल्यांकन का काम फिर से शुरू कर दिया गया। 5 मई से पूरे प्रदेश के ग्रीन जोन के जिलों से कॉपियों की चेकिंग शुरू की गई। बाद में ऑरेंज जोन और फिर रेड जोन में भी कॉपियों को जांचने का काम शुरू किया गया। हालांकि, कुछ अध्यापकों को कुछ संगठनों ने इसका विरोध किया था, लेकिन सुरक्षा के पूरे उपाय अपनाकर सरकार ने कॉपियों के मूल्यांकन का काम जारी रखा।

UP Board Results 2020: 10th and 12th results will be released tomorrow, digital marksheet will be given to students

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी